सिरसा | हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा की गाड़ी पर पथराव के मामले में 5 किसानों पर राजद्रोह की धाराओं के मामला दर्ज किया गया था, यह मामला लगातार गर्म आता जा रहा है. बता दें कि इस मामले में बीते शुक्रवार को किसान संगठन और प्रशासन के बीच बैठक हुई थी, इसमें कोई भी नतीजा नहीं निकला. किसान संगठन गिरफ्तार पांचों किसानों की रिहाई की मांग पर अड़े रहे, लेकिन प्रशासन किसानों की यह मांग मानने के लिए तैयार नहीं है.
सिरसा को किया गया छावनी में तब्दील
इसके बाद किसानों ने आज एसपी कार्यालय का घेराव करने का ऐलान किया है. जिसकी वजह से प्रशासन ने सतकर्ता बढ़ा दी है . बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. बता दें कि शुक्रवार को लघु सचिवालय में उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन, एडीसी उत्तम सिंह ने लघु सचिवालय में किसान लखविंदर सिंह ओलख, मैक्स साहूवाला, हैप्पी रानियां आदि अन्य के साथ बैठक की. किसानों ने कहा कि पुलिस ने 11 जुलाई के दिन उनके नेताओं को गिरफ्तार किया, जबकि वे शांतिपूर्ण तरीके से रोष प्रदर्शन कर रहे थे.
आज किसान नेता एसपी कार्यालय का कर सकते हैं घेराव
वही किसानों ने कहा कि पुलिस ने उनके खिलाफ राजद्रोह की धाराओं के तहत मामला भी दर्ज किया है. इस मामले पर पुलिस अधिकारी कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. वही बैठक में प्रशासन द्वारा किसानों से कहा गया कि वे शहीद भगत सिंह स्टेडियम की बजाय दशहरा ग्राउंड और ग्लोबल सिटी स्पेक्स में प्रदर्शन करें.
शहीद भगत सिंह स्टेडियम में भीड़ इकट्ठा करने पर अनियंत्रित हो जाती है. इसके जवाब में बैठक में शामिल किसान नेताओं ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के निर्देश पर यह फैसला लिया गया है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि शहीद भगत सिंह स्टेडियम में ही किसानों को इकट्ठा करने की कॉल की है, किसान अपने वाहन तो दशहरा ग्राउंड में खड़े कर सकते हैं. किसानों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए लघु सचिवालय के मुख्य द्वार व आसपास के इलाकों को सील कर दिया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!