सिरसा अनाज मंडी में 5 दिन तक बंद रहेगी बोली पर धान की खरीद, ये बड़ी वजह आई सामने

सिरसा | धान बेचने मंडियों में पहुंचने वाले किसानों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. सिरसा अनाज मंडी में धान की उठान प्रकिया बेहद धीमी है और मंडी में चारों तरफ धान ही धान नजर आ रहा है. हालात ये हो गए हैं कि मंडी में और धान (Dhan) की फसल रखने की जगह ही नहीं बची है. ऐसे में मंडी एसोसिएशन ने उठान नहीं होने तक और फसल के खरीदने पर रोक लगा दी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सिरसा जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात, CM ने किया भूमि- पूजन

Anaj Mandi

सिरसा मंडी एसोसिएशन के प्रधान मनोहर लाल मेहता ने बताया कि मंडी में अब उठान की प्रक्रिया धीमी गति से चल रही है. ऐसे में मंडी अब फसलों की आवक से लबालब हो गई है. मंडी में जगह नहीं होने के चलते अगले 5 दिनों तक मंडी में धान की आवक पर रोक लगाई गई है. दिवाली के त्योहार को देखते हुए सिरसा मंडी में 5 दिन तक बोली पर धान की खरीद नहीं होगी. सिर्फ लोडिंग का काम किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

उन्होंने बताया कि दिवाली त्योहार को देखते हुए राइस मिलर्स, धान खरीददार, धान लोडिंग लेबर यूनियन के प्रधान आदि से चर्चा की गई है. सर्वसम्मति से 9 नवंबर दोपहर 12 बजे से 13 नवंबर तक मंडी में सभी प्रकार की फसलों की खरीद- बिक्री बंद रखने का निर्णय लिया गया है. हालांकि, प्रशासनिक अधिकारियों ने मंडी एसोसिएशन और मार्केट कमेटी के अधिकारियों के साथ राइस मिलर्स और ठेकेदारों की मीटिंग भी ली है. जिसमें जल्द से जल्द मंडी से फसलों के उठान करने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सिरसा जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात, CM ने किया भूमि- पूजन

उन्होंने आढ़तियों से भी आह्वान किया है कि वे इस अवधि में कोई भी फसल ना मंगवाए, ताकि किसान भाइयों व आढ़तियों को किसी प्रकार की परेशानी न झेलनी पड़े. वहीं, सिरसा एसडीएम राजेन्द्र सिंह ने भी मंडी का दौरा किया और अधिकारियों को जल्द से जल्द उठान करने के निर्देश दिए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit