सिरसा । हरियाणा के आठ जिलों कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, जींद, भिवानी, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा के किसानों के लिए खुशखबरी है. इन जिलों का गेहूं न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि एमएसपी (MSP) से ज्यादा भाव पर खरीदकर विदेश भेजा जाएगा. हैफेड नामक एजेंसी को इस खरीद का जिम्मा सौंपा गया है.
बता दें कि इन जिलों से गेहूं के नमूने प्रयोगशाला में भेजे गए थे. हालांकि कुरुक्षेत्र, करनाल और पानीपत जिलें से गेहूं के कुछ नमूने गुणवत्ता के मामले में हैफेड के तय मानकों पर खरे नहीं उतरे थे लेकिन बाद में इन जिलों से भी गेहूं को निर्यात के लिए चुन लिया गया. एजेंसी आठों जिलों से दो लाख टन गेहूं खरीद करेगी. एजेंसी ने प्रति क्विंटल 2040 रुपये का मूल्य तय किया है. जबकि न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 2015 रुपये है.
72 घंटे में 20 रुपए बढ़ाया मूल्य
बता दें कि हैफेड ने अभी तक भारतीय खाद्य निगम (FCI) के लिए खरीद की थी लेकिन अब रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में गेहूं की डिमांड बढ़ गई है तो हैफेड ने व्यवसायिक खरीद करने का निर्णय लिया है. मांग बढ़ने से भाव बढ़े तो हैफेड ने भी महज 72 घंटों में गेहूं के भाव में 20 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है. दो दिन पहले जहां हैफेड ने आदेश जारी करके गेहूं की खरीद प्रति क्विंटल 2020 रुपये करने के आदेश दिए थे तो वही शनिवार को एकाएक 2040 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीद करने के आदेश जारी हो गए.
यह मानक तय किए गए हैं
गुणवत्ता प्रतिशत
• नमी 12
• फोरिजन मेटीरियल 0.70
• प्रोटीन 12
• टूटा/सिकुड़ा 4
• क्षतिग्रस्त/डिस कलर 2
• कीट से क्षतिग्रस्त 1
• परीक्षण वजन 78.00 किलोग्राम/एचएल
आढ़ती के अकाउंट में जमा होगा पैसा
हैफेड जिला प्रबंधक, मांगे राम ने बताया कि हैफेड गेहूं की व्यवसायिक खरीद करेगी. हैफेड द्वारा कुछ मानक तय किए गए हैं, जिसके आधार पर गेहूं को 2040 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से खरीदा जाएगा. रकम सीधी आढ़ती के अकाउंट में जमा की जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!