हरियाणा में डेरा अनुयायियों का किस पार्टी को मिलेगा समर्थन, हनीप्रीत की बंद मुट्ठी से खुलेगा राज

सिरसा | हरियाणा व पंजाब में लोकसभा चुनावों को लेकर गहमा- गहमी के बीच डेरा सच्चा सौदा सिरसा एक बार फिर सुर्खियों में बना हुआ है. ये डेरा लंबे समय तक हरियाणा की राजनीति का प्रमुख केंद्र बिन्दु रहा है. दोनों राज्यों में डेरा के लाखों अनुयाई हैं तथा उनके वोट हासिल करने के लिए नेता अक्सर डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Ram Rahim) के आगे नतमस्तक होते रहते हैं.

RAM RAHIM HANNIPREET

आशीर्वाद लेने की होड़

साध्वियों से यौन शौषण और मर्डर केस में रोहतक की सुनारिया जेल में सजा भुगत रहे डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की सजा होने पर नेताओं ने भले ही सार्वजनिक रूप से बाबा से दूरी बना ली है, लेकिन आज भी पर्दे के पीछे नेताओं में उनका आशीर्वाद लेने की होड़ मची हुई है. 18 मई को जेल में हनीप्रीत की राम रहीम से मुलाकात के बाद हरियाणा व पंजाब का सियासी पारा गरमाता जा रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

हनीप्रीत की बंद मुट्ठी से खुलेगा राज

डेरा प्रमुख राम रहीम की सबसे विश्वसनीय हनीप्रीत ने जेल में बाबा से मुलाकात की है और माना जा रहा है कि इस दौरान बाबा ने लोकसभा चुनावों में अनुयायियों के लिए अपना संदेश दे दिया है. बाबा की मेहरबानी किसी एक पार्टी के ऊपर रहेगी और इसका राज फिलहाल हनीप्रीत की मुठ्ठी में बंद हैं.

25 मई को हरियाणा में वोटिंग होनी है. ऐसे में मतदान से एक या दो दिन पहले गुरमीत राम रहीम का संदेश हरियाणा व पंजाब सहित देश के विभिन्न हिस्सों में फैले लाखों डेरा अनुयायियों तक पहुंच जाएगा. बाबा से मिले संदेश के अनुसार ही ये लोग मतदान करेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सिरसा जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात, CM ने किया भूमि- पूजन

वोट बैंक के चलते बाबा का दबदबा

साध्वियों से यौन शौषण केस में सजा होने से पहले विभिन्न पार्टियों के नेता चुनाव में बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए न केवल डेरे में दस्तक देते थे, बल्कि बाबा के सामने नतमस्तक भी होते थे. अकेले हरियाणा व पंजाब में डेरा अनुयायियों की संख्या का आंकड़ा लाखों में है और ये लोग अपने वोट उसी नेता या पार्टी को देते हैं, जिस तरफ डेरा प्रमुख का इशारा होता है. अपने इसी वोट बैंक के चलते बाबा कई दशकों तक हरियाणा व पंजाब में पॉवरफुल बना रहा. साध्वियों से यौन शौषण केस में बाबा की सजा होने के बाद भले ही डेरे की चमक- दमक फीकी पड़ गई हो, लेकिन उनकी वोट बैंक की पॉवर की चमक आज भी वैसी ही बनी हुई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

हनीप्रीत की बढ़ी पॉवर

राम रहीम के जेल जाने से पहले उनका और हनीप्रीत का रिश्ता अक्सर विवादों में रहा, लेकिन डेरा प्रमुख की सजा होने के बाद हनीप्रीत डेरे में सबसे अधिक पॉवरफुल होकर सामने आई है. वो न केवल डेरे का संचालन कर रही है, बल्कि जेल से बाबा की तरफ से मिलने वाले संदेश को अनुयायियों तक पहुंचाती है. ऐसे में एक बार फिर जेल में उनकी बाबा से मुलाकात हरियाणा और पंजाब की राजनीति में चर्चा का विषय बनी हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit