सोनीपत में 23 साल के युवक की गोलियों से भूनकर हत्या, झाड़ियों में मिला शव

सोनीपत । हरियाणा के सोनीपत जिले से दिनदहाड़े खूनी वारदात का मामला सामने आया है. यहां जिले के गांव करेवड़ी में एक युवक को पांच गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया. मृतक का शव गांव के बाहर झाड़ियों से बरामद हुआं हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया. शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने अंदेशा जताया है कि युवक को किसी अन्य स्थान पर मौत के घाट उतार कर शव को यहां फेंका गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

Goli

वहीं पुलिस को दिए बयान में परिजनों ने बताया कि गांव में सरपंची को लेकर आपस में रंजिश चली हुई है और उसी रंजिश का शिकार उनका बेटा हुआ है. पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी अनुसार सोनीपत जिले के गांव करेवड़ी निवासी विवेक (23) मंगलवार सुबह 11 बजे के आसपास घर से निकला था लेकिन घर नहीं लौटा. परिजनों ने दोपहर बाद उसके मोबाइल फोन पर सम्पर्क किया लेकिन कोई सम्पर्क नहीं हो सका. इसके बाद परिजनों ने उसे तलाशना शुरू कर दिया और देर रात परिजनों को विवेक का शव गांव के बाहर झाड़ियों में पड़ा मिला. जांच के दौरान सामने आया कि विवेक को चार गोलियां मारी गई है. इसके बाद परिजनों ने गोहाना थाना पुलिस को मामले की सूचना दीं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

पुरानी रंजिश के चलते हत्या

परिजनों का आरोप है कि गांव में सरपंची को लेकर पुरानी रंजिश छिड़ी हुई है और उसी रंजिश में गांव में कई लोगों का मर्डर हो चुका है. विवेक के परिवार के सदस्यों को भी सरपंच हत्याकांड में शामिल बताया गया था और इसी रंजिश के चलते विवेक को मौत के घाट उतारा गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

पुलिस ने कही ये बात

वहीं इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि युवक का शव गांव के बाहर झाड़ियों में मिला है. युवक को गोलियां मारकर मौत के घाट उतारा गया है. शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है. परिजनों के बयान व साक्ष्यों के आधार पर जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit