सोनीपत | हरियाणा के सोनीपत के गन्नौर कस्बे में बीती रात एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. युवक को पहले लाठी- डंडों से बुरी तरह पीटा गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सुरक्षा गार्ड व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल लाया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
पुलिस को दी ये शिकायत
सोनीपत के लल्हेड़ी कलां गांव निवासी राहुल ने पुलिस को बताया कि वह वर्तमान में गन्नौर के गांधी नगर में रह रहा है. उसके छोटे भाई अंकित (19) की गन्नौर गांव के प्रधानवास मोहल्ला निवासी मनकीत त्यागी और नयाबांस निवासी मोहित उर्फ केडी से दोस्ती थी. रविवार सुबह अंकित अपने साथी मनकीत के घर आया था. जब वह रात 11 बजे तक नहीं लौटा तो उसके परिजन युवक की तलाश में मनकीत के घर गया.
राहुल का आरोप है कि वहां मनकीत के पड़ोसी रामकिशन जो कि सुरक्षा गार्ड है. उसका बेटा सुमित, पत्नी और बेटी अंकित के साथ मारपीट कर रहे थे. देखते-ही-देखते सुमित ने अंकित पर चाकू से वार कर दिया. परिवार के अन्य सदस्य उसे लाठी- डंडों से पीट रहे थे. मनकीत और केडी उसे बचाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन हमलावर उसका पीछा नहीं छोड़ रहे थे.
मौके पर ही मौत हो गई
राहुल ने बताया कि मौके पर भाई को पिटता देख उसने शोर मचाया. इसके बाद, रामकिशन व उसका परिवार भाग गया. भाई अंकित को संभाला तो उसकी मौत हो गई. वह अंकित को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बाद में गन्नौर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया.
दोस्त से थी दुश्मनी
बताया गया है कि अंकित के दोस्त के परिवार और सुरक्षा गार्ड के बीच दुश्मनी थी. एक दिन पहले सुरक्षा गार्ड के घर में पेट्रोल डालकर आग लगने की बात सामने आई थी जिसका आरोप सुरक्षा गार्ड ने अंकित के दोस्त व अन्य पर लगाया था. इसी को लेकर रविवार की रात हुए विवाद में अंकित की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!