सोनीपत | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे सोनीपत जिले में सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है. अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी ने आज लघु सचिवालय में सड़क सुरक्षा व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की बैठक के दौरान अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि इसके लिए सभी विभागों का आपस में समन्वय स्थापित करना होगा और इससे संबंधित कार्यों में तेजी लाने की आवश्यकता है.
अंकिता चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तुरंत प्रभाव से कुंडली- मानेसर- पलवल (KMP) और कुंडली गाजियाबाद पलवल (KGP) पर सभी अवैध कट बंद किए जाए और खराब पड़ी लाइटों को भी जल्द-से-जल्द दुरस्त करवाया जाए. इसके अलावा, बीच हाइवे पर वाहन खड़ा करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए.
अतिरिक्त उपायुक्त ने दोनों हाइवे KMP और KGP पर बार- बार अवैध कटों को खोलने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके अलावा, जीटी रोड़ पर दूषित पानी को लेकर पार्षद व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निरीक्षण करने के लिए कहा ताकि वहां जाम की स्थिति न बने.
गश्त बढ़ाने के निर्देश
KMP- KGP एक्सप्रेसवे पर अवैध पार्किंग को लेकर उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी गश्त बढ़ाए और यातायात नियमों का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए. बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए अंकिता चौधरी ने कहा कि बहालगढ़ चौक पर लगें बिजली के खंभों को आवश्यकतानुसार पीछे करवाना सुनिश्चित करें.
वहीं, उपमंडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि वह अपने क्षेत्र के स्कूल वाहनों की लगातार जांच करें और सुरक्षित वाहन पालिसी का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!