हरियाणा के गोहाना में आयोजित रैली में नहीं पहुंचे अमित शाह, ये बड़ी वजह आई सामने

सोनीपत | केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हरियाणा आगमन को लेकर पलकें बिछाए बैठे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को बड़ा झटका लगा है. बता दें कि आज सोनीपत के गोहाना में अमित शाह जन उत्थान रैली में शिरकत करने आ रहे थे लेकिन खराब मौसम ने उन्हें धोखा दे दिया. खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका और उन्हें मजबूरी में हरियाणा आने का प्रोग्राम रद्द करना पड़ा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले में खुली अटल कैंटीन, मिलेगा मात्र 10 रूपए में भरपेट स्वादिष्ट खाना; महिलाओं के हाथ रहेगा पूरा जिम्मा

AMIT SHAH

इस दौरान अमित शाह ने फोन से ही एक मिनट तक रैली में आए लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 2024 में फिर से BJP को वोट की ताकत से मजबूती देनी है और नरेंद्र मोदी को फिर से भारत का प्रधानमंत्री बनाना है. उनकी दिली ख्वाहिश थी कि वो हरियाणा आए और आप लोगों के समक्ष अपनी बात रखें लेकिन पायलट ने खराब मौसम की वजह से हवाई यात्रा से चलने से मना कर दिया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

वहीं, रैली को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि अमित शाह सड़क मार्ग के रास्ते रैली स्थल पर आना चाहते थे लेकिन हमने मना कर दिया क्योंकि सड़क से यात्रा करने में दो से ढाई घंटे का समय लगता. ऐसे में उन्होंने फोन से ही रैली में आए लोगों को संबोधित करने का आग्रह किया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit