हरियाणा के इस जिले में बनेगी एशिया की सबसे बड़ी मंडी, कृषि मंत्री ने कही ये 5 बातें

सोनीपत | हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल गुरुकुल जुआं के संस्थापक चौधरी खजान सिंह छिक्कारा के 11वें पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होने सोनीपत पहुंचे. इस दौरान कृषि मंत्री ने बताया कि 2,600 करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय बागवानी बाजार का पहला ठेका दिया गया. रविवार को इसका भूमि पूजन गन्नौर में किया जाएगा. वहीं, जेपी दलाल ने खुद को किसानों का अधिवक्ता बताते हुए कहा कि वह किसानों के हित में लड़ते रहेंगे.

Sabji Mandi

जेपी दलाल ने बताया सौभाग्य की बात

जेपी दलाल ने कहा कि चौधरी खजान सिंह चिक्कारा की पुण्यतिथि में शामिल होना सौभाग्य की बात है. उन्होंने अंतिम दिन तक समाज सेवा में अपना योगदान दिया. चौधरी खजान सिंह ने बेटियों की पढ़ाई और समाज सेवा में अपना जीवन लगा दिया है. अनेक तपस्वी योगी हमारी प्राचीन वैदिक संस्कृति का प्रचार- प्रसार कर रहे हैं. इसके माध्यम से हमारी संस्कृति को बचाने तथा युवा पीढ़ी को संस्कार देने का कार्य भी किया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

बाजार का विषय 25 साल से था अटका

गन्नौर के अंतरराष्ट्रीय बागवानी बाजार के बारे में जेपी दलाल ने कहा है कि बाजार का विषय 25 साल से अटका हुआ था. यह सौभाग्य की बात है कि 2,600 करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय बागवानी बाजार का पहला ठेका दिया जा चुका है और उसका भूमि पूजन कल किया जाएगा. साथ ही, उन्होंने मंडी में 10- 12 करोड़ रुपये के और काम होने की बात भी कही है. कृषि मंत्री ने यह भी दावा किया कि 40- 50 करोड़ रुपये के फल और सब्जियां मंडी में बेची और पैक की जाएंगी. अंतरराष्ट्रीय बागवानी बाजार से क्षेत्र के किसानों का कायाकल्प होगा. उन्हें रोजगार भी मिलेगा. यह न केवल सोनीपत बल्कि पूरे हरियाणा के लिए खुशी का मौका है.

राहुल गांधी पर दिया ये बयान

जेपी दलाल ने यह भी कहा है कि यह बात बिल्कुल सही है कि राहुल गांधी ने चुनाव से पहले इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चर मार्केट का शिलान्यास किया था. इस मंडी के लिए 10- 12 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे, जिससे एक सेट बनाया गया था. यह बाजार 10- 12 करोड़ में नहीं बनने वाला है बल्कि इसके निर्माण में 10 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि किसी का शिलान्यास करना और फिर पैसे की व्यवस्था नहीं करना उचित नहीं है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले में खुली अटल कैंटीन, मिलेगा मात्र 10 रूपए में भरपेट स्वादिष्ट खाना; महिलाओं के हाथ रहेगा पूरा जिम्मा

गठबंधन सरकार पर भी दिया बयान

गठबंधन सरकार को लेकर जेपी दलाल ने कहा कि दोनों की सरकार मिली जुली है, दोनों पार्टियों के मंत्री हैं. दोनों पार्टियां अलग- अलग हैं और दोनों ही अपनी नीतियों का लोगों के बीच प्रचार कर रही हैं. वहीं, 2024 के चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां पूर्व में भी अलग- अलग चुनाव लड़ चुकी हैं. स्थाई सरकार के लिए गठबंधन किया गया था. शीर्ष नेतृत्व आगे की रणनीति तय करेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

वृद्धावस्था पेंशन की जांच पर कही ये बात

वृद्धावस्था पेंशन की जांच के संबंध में जेपी दलाल ने कहा कि पहले मैनुअल काम होता था और छोटे कर्मचारियों के माध्यम से काम होता था, जिससे कुछ गलतियां हो जाती थीं. इसलिए आप बीजेपी की ओर से पूरे सिस्टम को ऑनलाइन कर दिया गया है. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा है कि पहले भी कई घोटाले हुए हैं, जो धीरे- धीरे पकड़े जा रहे हैं. जिनमें बच्चों की छात्रवृत्ति, मिट्टी का तेल आदि शामिल हैं.

किसानों के मुआवजे पर जेपी दलाल ने कहा कि वादे के मुताबिक, किसानों के खाते में 200 करोड़ रुपये से थोड़ा कम जमा किया गया है. किसानों से जांच व सेटेलाइट से देखने के बाद किसानों को हुए नुकसान के हिसाब से मुआवजा दिया गया है. उन्होंने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले पटवारी ने 2- 3 साल से मुआवजा नहीं बांटा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit