KMP एक्सप्रेस-वे की बदलेगी सूरत, नए साल से वाहन चालकों को मिलेगी ये सुविधाएं

सोनीपत | हरियाणा में वाहन चालकों के लिए मूलभूत सुविधाओं से वंचित कुंडली- मानेसर- पलवल हाइवे (KMP एक्सप्रेस-वे) के अब दिन फिरने वाले हैं. दैनिक जागरण द्वारा चलाए गए रोड़ ऑडिट अभियान पर सरकार ने सुध लेते हुए इस हाइवे पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की रूपरेखा तैयार कर ली है. बता दें कि साल 2016 में इस हाइवे को आमजन को समर्पित किया गया था लेकिन सुविधाओं के नाम पर इस हाइवे पर न तो पेट्रोल- पंप हैं और न ही शौचालय, ढाबे अथवा टायर पंचर की दुकान है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस शहर में बनेंगे 5 नए फुट ओवर ब्रिज, एक्सीलेटर और लिफ्ट से होंगे लेस; पैदल यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा

kmp

हरियाणा राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम (HSIIDC) ने इस संबंध में कार्ययोजना तैयार कर ली है और उम्मीद है कि दिसंबर में इसके परिणाम भी देखने को मिल सकतें हैं. इस हाइवे निर्माण के समय यहां मूलभूत सुविधाओं जैसे पेट्रोल- पंप, CNG पंप, टायलेट, ढाबा और रेस्तरां के लिए चार साइटें शुरू की गई थी लेकिन अब तक यहां इन सुविधाओं के नाम पर एक प्रतिशत भी देखने को मिला है. अब इस हाइवे पर मूलभूत सुविधाओं के लिए दो साइटों के आवंटन को लेकर हरियाणा सरकार के द्वारा नीलामी प्रक्रिया की मंजूरी दे दी गई है.

यह भी पढ़े -  सड़क हादसे में मृतक को मिलेगी 2 लाख रुपए मुआवजा राशि, घायल को मिलेगा इतना पैसा

सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि 15 दिन के बाद साइटों पर संबंधित ठेकेदारों के द्वारा काम शुरू कर दिया जाएगा. 2025 तक इन साइटों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होने की पूरी संभावना है. हालांकि, मनोहर लाल सरकार का एक तर्क यह भी है कि जब तक काम पूरा नहीं होता तब तक अस्थाई तौर पर सुविधाएं उपलब्ध कराना शुरू कर दिया जाएं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

बता दें कि इस हाइवे निर्माण पर कुल 6434 करोड़ रुपए की लागत राशि खर्च हुई थी ताकि वाहन चालकों को दिल्ली बाईपास करने और कम समय में यात्रा तय हो सकें लेकिन मूलभूत सुविधाओं के अभाव में सिर्फ 10 प्रतिशत लोग ही इस हाइवे का इस्तेमाल कर रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit