सोनीपत । शनिवार को सोनीपत के कुंडली बार्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की कोर कमेटी की मीटिंग हुई. मीटिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि अभी सिर्फ कृषि कानून वापसी की घोषणा हुई है. किसानों की मांगे पूरी होना अभी बाकी है.
किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि तय कार्यक्रम के मुताबिक 22 नवंबर को लखनऊ में महापंचायत आयोजित होगी. इसके साथ ही किसानों से 26 नवंबर को सभी धरना स्थलों पर भीड़ बढ़ाने का आग्रह किया गया है और 29 नवंबर को 500-500 ट्रैक्टरों का जत्था संसद कूच करेगा.
उन्होंने कहा कि MSP कानून , आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों का सम्मान व किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस जैसी मांगे भी पूरी होनी चाहिए. किसान नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि रविवार को होने वाली संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग में भी इस प्रस्ताव को रखा जाएगा. इसके साथ ही किसान नेताओं ने स्पष्ट कर दिया कि किसान आंदोलन जारी रहेगा.
बता दें कि दस दिन पहले हुई संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग में संसद कूच करने का निर्णय लिया गया था. संयुक्त किसान मोर्चा ने तय किया था कि 29 नवंबर से लोकसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने पर हर दिन 500 किसान ट्रैक्टर लेकर संसद जाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!