सोनीपत । हरियाणा के सोनीपत में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. सोनीपत के गांव कालूपुर में उपले उठाने को लेकर दो पड़ोसियों में खूनी झड़प हो गई. बता दें कि तेज हवा चलने की वजह से उपले उड़़कर पड़ोस के प्लाट में गिर गए. जिन्हें उठाने को लेकर आपस में झगड़ा शुरू हो गया. यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडों और तेज हथियारों तक पहुंच गया. वहीं इसी झगड़े में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
झगड़े की वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
बता दें कि मृतक जगदीश निवासी गांव कालूपुर के परिजनों का कहना है कि उनके पड़ोस में रहने वाले सुरेश व एक अन्य के साथ झगड़ा हुआ था. 2 दिन पहले तेज आंधी आई थी जिसकी वजह से उपले उडकर पड़ोसी के प्लाट में गिर गए. उसे उठाने की बात कही, लेकिन उन्होंने उनकी बेटी को थप्पड़ मारा. जब रोका गया तो लाठी-डंडों और तेज हथियारों से हमला कर दिया जिससे जगदीश की मौत हो गई.
परिजनों का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले सुरेश व अन्य 15 से 20 लोगों ने उनके परिवार पर हमला कर दिया. वही सिटी थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार का कहना है कि उन्हें इस घटना की सूचना मिली कि झगड़े में बुजुर्ग की मौत हुई है. प्राथमिक जांच में अभी यही सामने आया है कि उपले उठाने को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!