सोनीपत | हरियाणा के सोनीपत के जुआं गांव की पंचायत द्वारा एक सराहनीय पहल की गई है. यहां की महिला सरपंच द्वारा 32 एकड़ पंचायती भूमि पर प्रदेश का सबसे बड़ा ऑक्सीजन बाग लगाए जाने का निर्णय लिया गया है. 1 अक्टूबर को यहाँ 5000 अलग- अलग किस्म के पौधे लगाए जाएंगे. इनमें फलदार से लेकर औषधि युक्त पौधे भी शामिल होंगे.
बाग के लिए चल रहा है युद्धस्तर पर कार्य
बाग के लिए जमीन का लेवल, खड्डे बनाने का काम और तारबंदी का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. यहां के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया कि एक समय था जब यहां हजारों की संख्या में छायादार व फलदार पौधे लगते थे. जैसे- जैसे समय बीता तो या तो वह टूट गए या उन्हें काट दिया गया, जिससे गांव में हरियाली कम हो गई. गांव की महिला सरपंच द्वारा अब प्रशासन के सहयोग से पर्यावरण की दिशा में पौधा रोपण का सराहनीय कदम उठाया गया है. उनके पति विनोद भी काफी समय से पर्यावरण संरक्षण का काम करते आ रहे हैं.
गांव में हुए हैं काफी विकास- महिला सरपंच
इस बारे में जानकारी देते हुए जुआं गांव की महिला सरपंच सुशीला देवी बताती हैं कि हमारे गांव की गलियां और नालियां लगभग पक्की है और 18 घंटे तक बिजली आपूर्ति मिलती है. सभी विकास कार्य यहाँ पूरे हो चुके हैं. जो काम बाकी हैं उनके बारे में विभागों को अवगत करवाया जा चुका है. जल्दी ही उन्हें भी पूरा कर लिया जाएगा. गांव की 32 एकड़ जमीन पर बड़े स्तर पर पौधरोपण किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!