सोनीपत । कुंडली थाना क्षेत्र के एक गांव में दो बहनों की गैंगरेप के बाद हत्या करने का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. बता दे की कुंडली थाना पुलिस ने तुड़े के एक कोठडे से जहरीले दवाई का डिब्बा बरामद किया है. जो दोनों बहनों को जहर पिलाने के बाद तूडे के ढेर में दबा दिया गया था. पुलिस ने आरोपियों को बुधवार सुबह कोर्ट में पेश किया, जहां उन्हें 5 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया.
गैंग रेप मामले में पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग
पुलिस द्वारा अभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. कुंडली थाना पुलिस ने दो सगी बहनों के साथ गैंगरेप करने व उन्हें जहर देकर मारने के आरोपी अरुण कुमार, फूलचंद दुखन व राम सुहाग को कोर्ट में पेश किया था. जहां कोर्ट ने चारों आरोपियों को 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया. पुलिस रिमांड से पहले दिन आरोपियों को घटनास्थल पर लेकर पहुंची थी. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने दोनों बहनों को धान की फसल में कीटनाशक का छिड़काव करने वाली दवा पिलाई थी और दवा पिलाने के बाद उन्होंने डब्बे को कमरे में छुपा दिया था. पुलिस ने क्राइम सीन को भी दोबारा दोहराया. वही चारों आरोपियों ने बताया कि उनका इरादा लड़कियों को मारने का नहीं था.
वे केवल रेप करने के लिए उनके कमरे में घुसे थे. लेकिन दोनों बहने दुष्कर्म के बाद जोर जोर से चिल्लाने लगी. जिसकी वजह से पकड़े जाने के डर के कारण उन्होंने बगल के कमरे में रखी जहरीली दवाई उन्हें पिला दी, जिनकी वजह से उनकी मौत हो गई. वह लड़कियों की मौत के बाद बिहार के दरभंगा भागने की सोच रहे थे. लड़कियों की मां ने पुलिस के सामने सांप के काटने का बयान दे दिया. जिस वजह से उनके अंदर का डर निकल गया और उन्हें लगा कि उनका कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता. इसी वजह से वह कमरे पर आ गए.
मां को बार-बार याद आती है 5 अगस्त की रात
उन्होंने लड़कियों की मां से उनके बेटों की हत्या करने की धमकी दी थी. वही दो बेटियों को खो चुकी पीड़ित एसएचओ रवि कुमार से मिली. उन्होंने हाथ जोड़कर कहा साहब मेरी बेटियों ने तड़प तड़प कर दम तोड़ा है मेरी आंखों के सामने दोनों बेटियों को जानवरों की तरह से नोचा गया. दरिंदगी की हदें पार की गई. उसे बार-बार वह 5 अगस्त की काली रात दिखाई दे रही है. मेरी बेकसूर बेटियों को गैंगरेप के बाद मौत के घाट उतार दिया गया. महिला ने पुलिस से कहा कि जब तक आरोपियों को फांसी नहीं मिलेगी उनकी बेटियों की आत्मा को शांति नहीं मिलेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!