हरियाणा की सोनीपत सीट पर उम्मीदवारों को लेकर भिड़ी BJP- कांग्रेस, सोशल मीडिया के जरिए किया कटाक्ष

सोनीपत | हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhansabha Chunav) को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी है. बीजेपी 67 और कांग्रेस 32 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी हैं, लेकिन कुछ सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर दोनों पार्टियों के बीच जुबानी जंग शुरू हो चुकी है. कुछ ऐसा ही नजारा सोनीपत विधानसभा सीट पर देखने को मिल रहा है, जहां उम्मीदवारों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं.

यह भी पढ़े -  नेता विपक्ष का नाम चुनने में अभी भी असमंजस की स्थिति में हरियाणा कांग्रेस, दौड़ में शामिल यह नाम

BJP Vs Congress INC

ईडी की गिरफ्त में कांग्रेस प्रत्याशी

बता दें कि सोनीपत विधानसभा सीट से बीजेपी ने कुछ महीने पहले कांग्रेस छोड़कर आए मेयर निखिल मदान को प्रत्याशी बनाया है जबकि कांग्रेस ने मौजूदा विधायक सुरेंद्र पंवार को टिकट दिया है. फिलहाल, वो ED की कैद में है, जिसको लेकर बीजेपी कांग्रेस पर निशाना साध रही है.

बीजेपी ने कसा तंज

हरियाणा बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी होने के बाद लिखा है कि “हरियाणा में कांग्रेस पार्टी उम्मीदवारों की इतनी कंगाली के दौर से गुजर रही है कि जेल में बंद अपने सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र पंवार (खान) को टिकट थमा दिया है. अब चमचों को ये समझ में नहीं आ रहा कि जेल में तो जैमर भी हैं, मोबाइल तो चलता नहीं. फिर प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया कैसे चलाएगा. अब उनको तो जो भी कूड़ा- कचरा छोटा छतरी की टीम उपलब्ध कराएगी वही कचरा वे पूरे हरियाणा में फैलाएंगे.”

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस घर में 8 दिन में लगी 22 बार आग, अजीबोगरीब घटनाओं से सहमे लोग; दहशत के साए में रात भर पहरा दे रहे ग्रामीण

कांग्रेस का पलटवार

कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो के साथ पोस्ट डाली और लिखा कि “प्रवासी कमलू, सच्चाई ये है कि सुरेंद्र पंवार झुके नहीं, बीजेपी से समझौता नहीं किया. तुमने जेल में डाला, लेकिन लड़ाई अब भी जारी है जो तुम्हारे दबाव में झुका, वो निखिल अब तुम्हारा सोनीपत से उम्मीदवार है. उस पर सट्टे, भुक्की, हवाला और दलाली का आरोप खुद तुम्हारे मुख्यमंत्री ने लगाया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit