हरियाणा में अवैध खनन से जुड़े मामले में कांग्रेस विधायक गिरफ्तार, बेटे को भी साथ ले गई ED

सोनीपत | हरियाणा की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोनीपत विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को गिरफ्तार कर लिया है. उनके बेटे की भी साथ ही, गिरफ्तारी की गई है. अवैध खनन से जुड़े मामले में दोनों पिता- पुत्र को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी देर रात हुई है. जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक ईडी की टीम विधायक को अंबाला ले जा रही है, जहां विधायक और उनके बेटे से पूछताछ की जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

Surender Panwar Dilbagh Singh

ईडी ने की थी रेड

विधायक सुरेंद्र पंवार का राजस्थान में भी खनन कारोबार है. लगभग 7 महीने पहले ईडी की टीम ने उनके सोनीपत सेक्टर- 15 स्थित आवास पर रेड की थी. खनन कारोबार में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच करते हुए ईडी को उनके खिलाफ अहम सबूत मिले थे. सुरेन्द्र पंवार का INLD के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह से भी कनेक्शन जुड़ा हुआ था, जिन्हें भी कुछ महीने पहले ईडी की टीम ने अवैध खनन मामले में गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

4 जनवरी को हुई थी रेड

प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने इसी साल 4 जनवरी को माइनिंग कारोबारियों के 20 ठिकानों पर रेड की थी. यमुनानगर में ED ने दिलबाग सिंह के महाराणा प्रताप चौक के पास ऑफिस, सेक्टर- 18 में खनन एजेंसी के ऑफिस और कलेसर में फार्म हाउस पर जांच की थी. उनके करीबियों संजीव गुप्ता, इंद्रपाल सिंह उर्फ बबल के घर, ट्रांसपोर्टर गुरबाज सिंह के ऑफिस पर भी ईडी की टीमें पहुंची थी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

यह गिरफ्तारी देर रात हुई है. जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक ईडी की टीम विधायक को अंबाला ले जा रही है, जहां विधायक और उनके बेटे से पूछताछ की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit