सोनीपत | केंद्र सरकार की बदौलत हरियाणा राज्य को एक के बाद एक नए हाइवे और एक्सप्रेसवे की सौगात मिल रही है. इसी कड़ी में दिल्ली- अमृतसर- कटरा एक्सप्रेसवे पर सफर करने की सोच रहे लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. हालांकि, उन्हें अभी 3 महीने का इंतजार करना होगा क्योंकि नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा करने की समय- सीमा को बढ़ा दिया है. इस एक्सप्रेसवे के तैयार होने पर दिल्ली से कटरा की दूरी 12 से 14 घंटे की बजाय सिमटकर आधी रह जाएगी.
39 हजार करोड़ रूपए आई लागत
भारत माला परियोजना के तहत निर्माणाधीन 670 किलोमीटर लंबे दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर 39 हजार करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च हो रही है. यह एक्सप्रेसवे हरियाणा के गोहाना से होकर भी गुजरेगा. एक्सप्रेसवे झज्जर के गांव निलौठी से शुरू होगा और कुंडली- मानेसर- पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा.
हरियाणा में यहां से होगा शुरू
झज्जर जिले के गांव निलौठी से गुरदासपुर तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे करीब 398 किलोमीटर और गुरदासपुर से कटरा तक ब्राउनफील्ड एक्सप्रेसवे 122.288 किलोमीटर लंबा बनाया जा रहा है. नकोदर से अमृतसर तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस- वे 99 किलोमीटर बन रहा है. इस एक्सप्रेसवे के बनने से दिल्ली से कटरा तक का सफर बेहद आसान हो जाएगा.
इन हाइवे से मिलेगी कनेक्टिविटी
दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे रोहतक, सोनीपत के गोहाना उपमंडल, जींद और कैथल से होते हुए पंजाब में एंट्री करेगा और पंजाब से होते हुए जम्मू- कश्मीर के कटरा तक जाएगा. गोहाना में 26.8 km लंबा यह एक्सप्रेसवे गांव रुखी के निकट से शुरू होकर सिवानामाल गांव तक बनेगा. इस एक्सप्रेसवे पर वाहनों के Entry और Exit के लिए दो जगह व्यवस्था होगी.
सोनीपत जिले में यह एक्सप्रेसवे NH- 71A और जींद- सोनीपत (NH- 352A) से भी कनेक्ट होगा. इसके अलावा, गोहाना- महम- भिवानी स्टेट हाईवे से भी जोड़ा जाएगा. NHAI ने झज्जर के गांव निलौठी से सोनीपत जिले के गांव सिवानामाल तक लगभग 64 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य जून 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
फोरलेन होगा एक्सप्रेसवे
670 किलोमीटर लंबा दिल्ली- अमृतसर- कटरा एक्सप्रेसवे फोरलेन बनाया जा रहा है. इस एक्सप्रेसवे पर बीच रास्ते कई राज्यों के प्रमुख शहर अमृतसर, वैष्णो देवी, सुल्तानपुर लोधी, तरनतारन, खडूर साहिब, गोइंदवाल साहिब आएंगे. इस एक्सप्रेसवे पर सफर करने से जीटी रोड़ की तुलना में दिल्ली से कटरा जाने में मात्र 6 से 7 घंटे का समय लगेगा. इस एक्सप्रेसवे पर 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से वाहन सफर कर सकेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!