सोनीपत । निजी अस्पतालों में मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है. इस तरह का एक नजारा हरियाणा के सोनीपत के मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल में अफसरों के निरीक्षण में सामने आया. बता दे कि अस्पताल में कोरोना मरीज व सामान्य मरीजों को एक साथ भर्ती किया जा रहा है. डीसी को जब इस बारे में शिकायत मिली. तो उन्होंने अपने स्तर पर निरीक्षण कराया, तो खुलासा हुआ कि इस पूरे मामले में सीएमओ द्वारा बड़ी लापरवाही बरती गई है. जो निजी अस्पतालों का निरीक्षण ही नहीं कर रहे. वही डीसी श्याम लाल पुनिया ने लापरवाही करने पर सीएमओ से नाराजगी जताई है. उन्होंने अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए, उसे कोविड-19 से बाहर कर दिया है.
सोनीपत के निजी अस्पताल का किया गया निरीक्षण
कोविड के दिन प्रतिदिन बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने निजी अस्पतालों को भी इसका उपचार करने की मंजूरी दी थी. लेकिन तभी से निजी अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने में भेदभाव व उपचार में मनमानी के आरोप सामने आने लगे. बता दें कि सबसे ज्यादा आरोप हरियाणा के सोनीपत में मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल पर लग रहे थे, वहां डीसी श्यामलाल पुलिया ने निरीक्षण करवाया तो काफी खामियां सामने आई. जांच के दौरान पाया गया कि कोरोना व सामान्य मरीजों को एक साथ भर्ती किया जा रहा है.
साथ ही कोरोना मरीजो के लिए जितने बेड स्वीकृत किए गए थे. उनसे ज्यादा मरीजों को भर्ती किया गया. जिसकी वजह से सामान्य मरीजों की भी जिंदगी दांव पर लग रही थी. जिसको डीसी श्याम लाल पुनिया ने काफी गंभीर माना है. जिसके चलते हुए उन्होंने आदेश दिया कि अब इस अस्पताल में कोरोना मरीजो को भर्ती नहीं किया जाएगा. इस पूरे मामले में सीएमओ की लापरवाही सामने आई, वह अपनी जिम्मेदारी को सही तरीके से पूरा नहीं कर रहे हैं. डीसी श्याम लाल पुनिया ने सीएमओ को पत्र लिखकर उनकी गलतियों के बारे में बताया. वह आदेश दिए कि अब इस अस्पताल में कोरोना के मरीजों का इलाज नहीं किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!