सोनीपत | हरियाणा के सोनीपत जिले की गोहाना निवासी शेफाली हसीजा ने काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) की मैथ्स की परीक्षा में देश में 15वीं रैंक हासिल कर माता- पिता व समाज का नाम रोशन किया है. कहते हैं कि आसमां में सुराग नहीं हो सकता. ‘एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो’ इस कहावत को गोहाना निवासी शेफाली हसीजा (Shefali Hasija) ने परीक्षा पास कर सच साबित कर दिया है. शेफाली द्वारा यह शानदार काम करने पर फिलहाल गांव में खुशी का माहौल है. घर वाले लड्डू वाली मिठाई बांटकर खुशियां मना रहे हैं.
परिश्रम के बल पर हासिल की सफलता
शेफाली के परिवार का कहना है कि शेफाली ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत और लंबा संघर्ष किया है. इस कठिन परिश्रम के बाद आखिर शेफाली ने यह सब कर दिखाया है यानी उन्हें कामयाबी मिल गई है. इसलिए कभी किसी को हार नहीं माननी चाहिए बल्कि अपने सपनों को डटकर पूरा करने में एकदम जुट जाना चाहिए ताकि सफलता खुद ब खुद चलकर आए और आपके पैर चूमने लगे.
घर पर करती थी मेहनत
शेफाली ने बताया कि उन्होंने मैथ्स में बीएससी चंडीगढ़ और एमएससी एमडीयू रोहतक से की थी. B.ed भी उन्होंने की हुई है और सीटेट के एचटेट भी क्वालीफाई कर चुकी है. इसके अलावा, शेफाली ने कई जगह पर कोचिंग में पढ़ाई की थी. हालांकि, उनके पास कुछ डिप्लोमा व डिग्री भी मौजूद हैं. उन्होंने घर पर प्रतिदिन काफी घंटे पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल किया है.
लेक्चरर बनने का है सपना
शेफाली ने बताया कि उनका सपना लेक्चरर बनना है. इस कामयाबी से उनका सपना पूरा होगा. यह ऑनलाइन परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के तहत, सीएसआईआर ने यूजीसी के सहयोग से 7 जून को आयोजित की थी. जिसका परिणाम 31 जुलाई को घोषित हुआ था. इस परीक्षा में लेक्चरशिप के लिए 96.3 और जेआरएफ के लिए 108.26 अंक रहे हैं. सेफाली के अंक 144.50 अंक रहे हैं. ऑल इंडिया रैंक में उनका स्थान 15वां रहा है.