सोनीपत | हरियाणा के सोनीपत जिले के रूखी खास ग्राम पंचायत में पुन: मतदान को लेकर छुट्टी का ऐलान किया गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि मामला न्यायालय में चल रहा था जिस वजह से अब पुनमतदान करवाने को लेकर आदेश जारी किए गए हैं. यही कारण है कि 13 दिसंबर को इस ग्राम पंचायत में छुट्टी रहेगी.
रूखी खास ग्राम पंचायत का है मामला
सोनीपत जिले के रूखी खास ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर पांच में पंच पद के लिए पुनर्मतदान को लेकर सरकार की ओर से सरकारी अवकाश घोषित किया गया है. राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार 13 दिसंबर को ग्राम पंचायत रुखी खास के शासकीय कार्यालयों एवं शासकीय विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अवकाश रहेगा. इसके साथ ही क्षेत्र में पड़ने वाले कारखानों, बैंकों व अन्य कार्यस्थलों पर कार्यरत कर्मचारियों को मंगलवार का सवैतनिक अवकाश दिया जाएगा.
इस वजह से लिसा फैसला
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत के वार्ड पांच में हुए चुनाव का मामला न्यायालय में विचाराधीन था. इसलिए यहां पुनर्मतदान कराने का निर्णय लिया गया है. मतदान के मद्देनजर मंगलवार को ग्राम पंचायत में अवकाश घोषित किया गया है. सरकार का उद्देश्य है कि ग्राम पंचायत का प्रत्येक मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके. ऐसे में अब लोग मंगलवार के दिन अपने मत का प्रयोग कर पाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!