हरियाणा: भैंस से था इतना लगाव, निधन पर की 17वीं, गांव में किया भंडारा

सोनीपत । कहते हैं कई बार पशु व पक्षियों से हमारा इतना गहरा संबंध बन जाता है, जितना इंसान से. दुनिया में इस तरह के उदाहरण भी बहुत देखने को मिलते हैं. ऐसा ही एक मामला सोनीपत जिले के गांव सोहटी से सामने आया है जिसे सुनकर आपको भी आश्चर्य होगा.

Cow and Buffalo

यहां एक पशुपालक जयभगवान ने अपनी भैंस के निधन पर गांव में वाटिका बुक की और आसपास के विभिन्न गांवों के लोगों को दावत पर बुलाया. पंचायती तौर पर आसपास के गणमान्य व्यक्तियों को निमंत्रण दिया गया. जयभगवान ने बताया कि उसे अपनी भैंस के साथ इतना ही लगाव था जितना कि घर के व्यक्तियों के साथ होता है. वह भैंस को अपने परिवार का एक सदस्य मानते थे. लेकिन हर पशु के जीवन की एक सीमा होती है और करीब 17 दिन पहले उसकी भैंस की मौत हो गई. वो इस भैंस को भिंडी नाम से पुकारते थे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

भैंस की खुब सेवा की

जयभगवान ने बताया कि इस भैंस की मां को गांव लोवा माजरा से लेकर आएं थे. जब कटिया का जन्म हुआ तो उन्होंने इसे पाला. तब से लेकर अब तक करीब 23-24 साल से इस भैंस को पालें हुए थे. इस भैंस ने पूरे परिवार को खूब दूध पिलाया और एक सदस्य के रूप में परिवार के लोगों के दिलों में अपनी विशेष जगह बना ली थी. जब भैंस का अंतिम समय नजदीक आया तो हम दोनों मियां-बीवी को बहुत दुःख हुआ लेकिन हमने उस समय भी भैंस की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले में खुली अटल कैंटीन, मिलेगा मात्र 10 रूपए में भरपेट स्वादिष्ट खाना; महिलाओं के हाथ रहेगा पूरा जिम्मा

जलेबी व सब्जी पूरी का भंडारा

जयभगवान ने बताया कि भैंस की मौत होने पर उसे अपने घर में ही दबाकर अंतिम विदाई दी गई. मंगलवार को सत्रहवीं के मौके पर गांव में जलेबी व सब्जी पूरी का भंडारा किया और आसपास के लोगों को दावत पर बुलाया.

उन्होंने बताया कि इस भैंस ने अधिकतम 22 लीटर दूध दिया है. इस भैंस ने अधिकतर कटियों को ही जन्म दिया जो आज भी गांव के कई परिवारों में है. ग्रामीणों को आशा है कि इसी तरह से इनका भी इतिहास होगा और यें भी अपनी मां की तरह एक अच्छी नस्ल की पशु साबित होंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit