सोनीपत | हाल ही में हरियाणा सिविल सर्विसेज परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया. प्रदेश के सोनीपत जिले (Sonipat District) के गन्नौर के गांव अगवानपुर के 25 साल के साहिल त्यागी ने तीसरे प्रयास में इस परीक्षा को पास किया. परिवार में सभी खुश हैं. वहीं, अपनी इस उपलब्धि का श्रेय साहिल अपने माता- पिता और शिक्षकों को दे रहे हैं. बता दें कि साहिल के पिता जोगेंद्र गांव में ही खेती- बाड़ी का काम करते हैं.
सरकारी स्कूल से की पढ़ाई
साहिल बताते हैं कि गांव के ही सरकारी स्कूल से उन्होने प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की थी. उन्होंने पांचवी से 12वीं तक की पढ़ाई गन्नौर के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल से प्राप्त की. उसके बाद, बीएससी और एमएससी की पढ़ाई हिंदू कॉलेज सोनीपत से की. साहिल बताते हैं कि अबकि बार यह उनका तीसरा प्रयास था. साल 2022 से वह चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन में बतौर क्लर्क काम कर रहे हैं. इसके बाद ट्रांसपोर्ट विभाग में भी उन्हें नौकरी मिली थी, लेकिन उनका सपना कुछ और ही था.
10 से 12 घंटे रोजाना करते थे पढाई
वह चाहते थे कि ग्रेजुएशन करने के बाद सिविल सर्विसेज में जाएं. नौकरी करते हुए उनके पास समय का अभाव था, इसलिए उन्होंने ऑनलाइन तैयारी करना उचित समझा. वह बताते हैं कि 10 मिनट का समय मिलते ही वह पढ़ाई शुरू कर देते थे. वह रोज 10 से 12 घंटे पढ़ाई को देते थे. दो बार के असफल प्रयासों के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और आखिरकार तीसरे प्रयास में सफलता प्राप्त की.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!