सोनीपत | भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली के जंतर- मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और दिल्ली पुलिस के जवानों के बीच कल आधी रात जोरदार हंगामा देखने को मिला. पहलवानों ने सोने के लिए बेड मंगाए थे लेकिन दिल्ली पुलिस ने कहा कि इजाजत नहीं ली गई है तो अंदर नहीं ले जा सकते हों. बस इसी बात को लेकर शुरू हुई गहमागहमी थोड़ी देर बाद झड़प में बदल गई.
महिला खिलाडियों ने आधी रात प्रेस कांफ्रेंस कर रोते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस हमारे साथ अपराधियों जैसा सलूक कर रही है. उन्होंने किसानों और खाप पंचायतों से समर्थन की अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग जंतर मंतर पर पहुंचे.
बॉर्डर पर किसानों की घेराबंदी
दिल्ली के जंतर- मंतर पर आधी रात को हुए हंगामे की आंच हरियाणा तक पहुंच चुकी है क्योंकि प्रदर्शन कर रहे ज्यादातर खिलाड़ी हरियाणा से ही है. पहलवानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की झड़प के विरोध में सोनीपत व अन्य जिलों से किसानों का एक जत्था जंतर- मंतर पर कूच करने के लिए NH- 44 पर कुुंडली बार्डर पहुंचा तो उन्हें KGP- KMP एक्सप्रेस वे पुल के नीचे पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोक दिया. किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि वो जंतर- मंतर पर जरूर जाएंगे, पुलिस जो मर्जी कर सकती हैं.
जंतर- मंतर पर पहुंचेंगे
किसान नेता अभिमन्यु कुहाड़ ने चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस जो मर्जी हथकंडे अपना सकती है लेकिन उन्हें दिल्ली स्थित जंतर- मंतर पर जाने से नहीं रोक सकती है. उन्होंने कहा कि हमारे पास सूचना आई है कि दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर की चारों तरफ से घेराबंदी कर दी है और किसी को भी प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों के पास नहीं जाने दिया जा रहा है. किसान हर हाल में धरनास्थल पर खिलाड़ियों के पास पहुंचेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!