सोनीपत । सदर थाना क्षेत्र के भठगांव में शादी समारोह के दौरान डीजे पर नाचते समय हुई कहासुनी के दौरान व्यक्ति के सीने में गोली मारने का मामला सामने आया है. गोली लगने से व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रोहतक पीजीआई भिजवाया . जहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. मृतक के चचेरे भाई के बयान पर तीन हमलावरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.
गांव भठगांव माल्यान निवासी अजय सिंह ने पुलिस को बताया कि वह गुरुग्राम में टैक्सी चलाता है. उनके गांव के परमिंदर सिंह के घर में शादी थी. शादी में वह अपने चचेरे भाई सतपाल के साथ गया था. रात करीब नौ बजे जब वे समारोह में पहुंचे तो वहां काफी भीड़-भाड़ थी. इसी बीच सामने से हरीश, सचिन व एक अन्य सामने से आ गए. वह हाथ में डोगा बंदुक लिए हुए थे.उसके भाई को देखकर हरीश व सचिन कहने लगे कि सतपाल आ गया. वह उनके पास आएं और बंदुक सतपाल के सीने पर तान दी. वह कहने लगे कि उसे पहले हुए झगड़े का मजा चखाते है. यह कहकर उन्होंने सतपाल के सीने में गोली मार दी. गोली चलने से शादी समारोह में भगदड़ मच गई. अजय अपने घायल भाई सतपाल को लेकर रोहतक के गांव खेड़ी साध सिथत निजी अस्पताल में पहुंचा. जहां उपचार के दौरान सतपाल की मौत हो गई. सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और अजय कुमार के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने रोहतक पीजीआई में शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.
झगड़े की रंजिश के चलते दिया वारदात को अंजाम
पुलिस के अनुसार जांच में सामने आया है कि दोनों पक्षों का डीजे पर नाचने के दौरान झगड़ा हुआ था. उसी झगड़े की रंजिश में शराब के नशे में होने के चलते सतपाल को गोली लगी है. हमलावर युवकों के नाम हरीश, सचिन व एक अन्य बताएं गए हैं. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वह कहां के रहने वाले हैं. इस बारे में शादी वाले घर में पता लगाया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!