सोनीपत | हरियाणा में लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार- प्रसार लगातार तेज हो रहा है. नेताओं के एक पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल होने का सिलसिला जारी है. वहीं, एक- दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप भी लगाए जा रहे हैं. बीजेपी सभी 10 लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी हैं, जबकि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है.
पूर्व CM ने ली पूर्व डिप्टी सीएम पर चुटकी
चुनाव प्रचार के लिए सोनीपत पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अगर पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बहकावे में आकर साढ़े 4 साल बीजेपी के साथ थे, तो उन्हें बहकना नहीं चाहिए था. बेहतर यही होगा कि वे आगे सावधान रहें.
दुष्यंत चौटाला ने दिया था ये बयान
पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि उन्हें बहका लिया गया था, इसलिए वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ चले गए और करीब साढ़े चार साल तक गठबंधन सरकार में भागीदार बनें. कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत दोनों पार्टियों का गठबंधन सरकार के लिए समझौता हुआ था, लेकिन बीजेपी ने गठबंधन धर्म नहीं निभाया.
अपना ही घर होगा खराब
वहीं, दुष्यंत चौटाला की तरफ से शराब तस्करी को लेकर बीजेपी सरकार पर लगातार लगाए जा रहे आरोपों पर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि दुष्यंत के कार्यकाल में क्या हुआ, इस पर बोलूंगा तो अपना ही घर खराब होगा. इसलिए बेहतर यही रहेगा कि मैं इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से गुरेज करूं. इसी में सबकी भलाई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!