सोनीपत की युवती प्यार में हुई अंधी: 9 महीने रही लापता, अब हुआ ऐसा खुलासा जिसे सुनकर कांप जाएगी रूह

सोनीपत | हरियाणा के जिला सोनीपत के गुमड़ गांव से करीब 9 महीने पहले लापता हुई युवती मोनिका को लेकर सनसनीखेज खुलासा हुआ है. IELTS करने के बाद वह कनाडा चली गई थी लेकिन उसकी मौत उसे यहां वापस ले आई. मोनिका एक युवक के प्यार में अंधी थी. भारत लौटकर उसने युवक से शादी कर ली बदले में उसे ऐसी मौत मिली कि सुनकर सबकी रूह कांप जाएगी.

crime scene

भिवानी पुलिस ने गन्नौर के गढ़ी झंझारा रोड स्थित फार्म हाउस से कंकाल में बदली मोनिका का शव बरामद किया. गुमड़ के उसके प्रेमी सुनील उर्फ शीला ने उसे दो बार गोली मारी थी और फिर शव को दफना दिया. तभी से पुलिस और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे लेकिन वह न तो घर लौटी और न ही कनाडा.

मौसी के साथ रहती थी मोनिका

मनिका (22) मूल रूप से रोहतक जिले के बालंद गांव की रहने वाली थी. सोनीपत के गन्नौर क्षेत्र के गुमड़ गांव में वह बुआ के साथ रहती थी. इस दौरान उसकी गुमड़ के ही सुनील उर्फ शीला से बातचीत हुई और वह उसके प्यार में अंधी हो गई. कुछ समय बाद मोनिका आईईएलटीएस करने के बाद कनाडा चली गईं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस घर में 8 दिन में लगी 22 बार आग, अजीबोगरीब घटनाओं से सहमे लोग; दहशत के साए में रात भर पहरा दे रहे ग्रामीण

गाजियाबाद में की थी लव मैरिज

सुनील ने कनाडा जाने के बाद भी उसका पीछा नहीं छोड़ा. प्यार की दुहाई देकर उसे वापस बुला लिया. पता चला है कि सुनील ने जनवरी 2022 में मोनिका का अपहरण कर लिया था. गाजियाबाद के आर्य समाज मंदिर में उसने मोनिका से प्रेम विवाह किया था. इसके बाद, जून 2022 में मोनिका लापता हो गई फिर वह कहीं नहीं मिली.

केस को रोहतक हुआ था ट्रांसफर

16 नवंबर 2022 को मोनिका की मौसी रोशनी ने गन्नौर थाने में सुनील उर्फ शीला के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था. युवती के परिजनों ने केस को रोहतक शिफ्ट करा दिया. इसके बाद से मोनिका का कोई पता नहीं चला. अब इस मामले की जांच भिवानी सीआईए- 2 को सौंपी गई थी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, भिवानी- मुंबई के बीच दौड़ेगी सुपरफास्ट ट्रेन; देखें स्टॉपेज और टाइमिंग

जून 2022 में की थी हत्या

सीआईए- 2 भिवानी ने सुनील को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सनसनीखेज खुलासा किया. उसने बताया कि जून 2022 में उसने मोनिका की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसके शव को गन्नौर के गढ़ी झंझारा रोड स्थित फार्म हाउस में दफनाया गया पुलिस शीला को रिमांड पर लेकर गन्नौर पहुंची.

गड्ढे में दबा मिला शव

एसीपी गन्नौर आत्माराम बिश्नोई व ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार शिवकुमार व थाना गन्नौर की पुलिस टीम ने पुलिस टीम के साथ फार्म हाउस में शीला की निशानदेही पर खुदाई की. वहां से एक कंकाल का शव बरामद किया गया. बरामद शव मोनिका का ही है, इसका पता लगाने के लिए पुलिस अब डीएनए टेस्ट कराएगी. कंकाल को सोनीपत के सिविल अस्पताल में रखा गया है. यहां से मोनिका के कंकाल की हड्डी और मां के डीएनए के नमूने फॉरेंसिक लैब भेजे जाएंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस घर में 8 दिन में लगी 22 बार आग, अजीबोगरीब घटनाओं से सहमे लोग; दहशत के साए में रात भर पहरा दे रहे ग्रामीण

गोली का मिला टुकड़ा मिला

पुलिस अब गन्नौर के गढ़ी झंझारा रोड स्थित फार्म हाउस के मालिक की भी तलाश कर रही है. फार्म हाउस सुनील का नहीं बल्कि किसी राजेश कुमार के नाम पर है. पुलिस की टीम ने साक्ष्य जुटाने और आगे की कार्रवाई के लिए यहां डेरा डाल दिया है. कंकाल के पास लेडीज सूट का कपड़ा मिला है.

सुनील पर कई केस हैं दर्ज

सुनील उर्फ शीला अपराधी प्रवृत्ति का है. उसके खिलाफ पहले से ही 7 आपराधिक मामले चल रहे हैं. भिवानी सीआईए 2 के प्रभारी निरीक्षक रवींद्र कुमार ने बताया कि सुनील उर्फ शीला को कोर्ट से 10 दिन के रिमांड पर लिया गया है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उसने शादी के बाद मोनिका की हत्या क्यों की. वह उसके बुलावे पर कनाडा से लौटी थीं. पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit