सोनीपत | जो लोग हरियाणा से लंबी दूरी की यात्रा करते हैं, उनके लिए अच्छी खबर आई है. दरअसल, जम्मू के कटरा रेलवे स्टेशन से दिल्ली रूट पर आवागमन करने वाली जम्मू मेल एक्सप्रेस (Jammu Mail) के रूट में विस्तार किया गया है. अब यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के सूबेदारगंज (प्रयागराज) रेलवे स्टेशन तक जाएगी. यहां से शुरू होकर यह ट्रेन कटरा तक पहुंचेगी. 4 सितंबर से इसके नए विस्तारित रूट को शुरू कर दिया गया.
सूबेदारगंज स्टेशन पर होगा रखरखाव
बता दें कि श्री माता वैष्णो देवी कटरा से यह ट्रेन (ट्रेन संख्या 14033- 14034) पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन तक आवागमन करती थी. अब रेलवे द्वारा इस ट्रेन को कटरा से उत्तर प्रदेश के सूबेदारगंज स्टेशन तक चलाए जाने का फैसला लिया गया है. इस विषय में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि अब इस ट्रेन का रखरखाव दिल्ली के बजाय सूबेदारगंज स्टेशन पर ही किया जाएगा. इसकी रफ्तार में भी वृद्धि की जाएगी और इसे सुपरफास्ट की श्रेणी में शामिल कर लिया जाएगा. यात्रियों के किराए में वृद्धि होगी या नहीं इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
इन यात्रियों को होगा फायदा
बता दें कि सोनीपत रेलवे स्टेशन से जो लोग लंबी दूरी की यात्रा करते हैं, उन यात्रियों को भी जम्मू मेल का फायदा मिलेगा. इससे पहले जो लोग उत्तर प्रदेश की तरफ यात्रा करते थे, उन्हें ऊंचाहार एक्सप्रेस, नेताजी एक्सप्रेस और जम्मू तवी का सहारा लेना पड़ता था, लेकिन अब यात्रियों के पास एक और आप्शन उपलब्ध रहेगा. इस ट्रेन के अंदर वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के डिब्बे शामिल हैं.
इस मार्ग में सोनीपत, सब्जी मंडी, नरेला, गन्नौर, समालखा, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, राजपुरा, लुधियाना, फगवाड़ा, जालंधर कैंट से कटरा तक विभिन्न स्टेशन आते हैं. सोनीपत स्टेशन से जम्मू में सुबह 2:53 से निकलती है और 8:57 पर इसका ठहराव होता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!