सोनीपत | खेल मैदान का जिक्र करें, तो हरियाणा के खिलाड़ियों का नाम सबसे अग्रणी रहता है. नेशनल से लेकर इंटरनेशनल लेवल पर यहां के खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत देश- दुनिया में तिरंगे का गौरव बढ़ा रहे हैं. इसी कड़ी में एक और युवा प्रतिभा ने अपने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर हरियाणा और हिंदुस्तान का नाम विदेशी धरती पर रोशन कर दिखाया है.
कजाकिस्तान में जीता गोल्ड मेडल
सोनीपत जिले के खरखौदा स्थित प्रताप स्कूल के छात्र अजय पूनिया ने कजाकिस्तान के अस्ताना में आयोजित अंडर- 22 एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 63.5 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रांज मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है. स्कूल परिसर में पहुंचने पर स्टाफ व अन्य खिलाड़ियों ने अजय का जोरदार स्वागत किया.
कड़ी मेहनत रंग लाई
मुक्केबाज अजय पूनिया के बॉक्सिंग कोच संदीप ने बताया कि अजय 6 बार नेशनल तथा 3 बार इंटरनेशनल लेवल पर हुई प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुका है. अजय ने कक्षा पांचवीं से प्रताप स्कूल हॉस्टल में प्रवेश लिया था. उसने कड़ी मेहनत के बलबूते आज इस शानदार उपलब्धि को हासिल किया है. उनकी इस उपलब्धि पर न केवल परिजन बल्कि पूरे स्कूल स्टाफ को गर्व महसूस हो रहा है.
वहीं, गोल्ड मेडल जीतकर स्कूल परिसर में पहुंचे अजय पूनिया का द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्य दया दहिया, एकेडमिक डॉयरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया, बॉक्सिंग कोच संदीप लखी व नवीन ने स्वागत किया. सभी ने उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि इसी तरह पदक जीतकर देश- दुनिया में अपने नाम का डंका बजाते रहो. अजय ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिजनों, स्कूल स्पोर्ट्स मेनेजमेंट और कोच को देते हुए कहा कि गोल्ड मेडल जीतने की खुशी शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!