सोनीपत | हरियाणा के सीएम नायब सैनी (Nayab Sani) शनिवार को सोनीपत के गोहाना पहुंचे, जहां उन्होंने संत कबीरदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. रैली में उपस्थित जनसमूह को कबीरदास जयंती की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि कबीर वाणी का हर शब्द प्रेरणादायक है. आज भी उनके दोहे जीवन का सच बयां करते हैं. संत कबीरदास जी ने पूरा जीवन समाज में फैले अंधविश्वास व रूढ़िवादी सोच को खत्म करने में लगाया. उन्होंने कहा कि कबीर की वाणी को लेकर पूरी दुनिया आगे बढ़ने का काम कर रही है.
गोहाना बनेगा जिला
कबीर दास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि गोहाना हरियाणा का 23वां जिला बनेगा. इसके लिए कमेटी गठित की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि कमेटी के नॉर्म्स पूरे होते ही गोहाना को जिला बनाने की घोषणा कर दी जाएगी.
एससी- बीसी वर्ग के लिए बड़ी घोषणा
गोहाना पहुंचे मुख्यमंत्री ने संत कबीरदास छात्रावास योजना के लिए 31 लाख रुपये का अनुदान दिया. इसके अलावा, प्रदेश में एससी, बीसी वर्ग की धर्मशालाओं के लिए 100 करोड़ रूपए की राशि जारी करने का काम जल्द किया जाएगा. उन्होंने बताया कि गोहाना से जींद रोड़ तक बाईपास निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध होते ही काम शुरू करवा दिया जाएगा.
हमारी सरकार ने संत-महापुरुष विचार सम्मान प्रसार समिति बनाकर महापरुषों की जयंती को राज्य स्तर पर मनाकर और उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया है । pic.twitter.com/DMNj6tshmF
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) June 22, 2024
हर वर्ग का उत्थान प्राथमिकता
नायब सैनी ने कहा कि सरकार हर वर्ग के लोगों के लिए लगातार कई योजनाओं पर काम कर रही है. हाल ही में लोगों को 100- 100 वर्ग गज के प्लाटों की रजिस्ट्री वितरित की गई है. इसके अलावा, हैप्पी कार्ड, आयुष्मान कार्ड, स्वरोजगार के तहत ऋण सहित अनेक योजनाएं शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आयुष्मान योजना का विस्तार किया. चिरायु योजना के तहत, 5 लाख रूपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है. सरकार ने आपकी बेटी- हमारी बेटी योजना की शुरुआत की, जिसके तहत अब बेटी के जन्म पर 21 हजार रूपए हरियाणा सरकार की ओर से दिए जा रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!