सोनीपत | हरियाणा की बेटी एंजेलिना राणा ने एक बार फिर हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया है. मुंबई में मिस टीन यूनिवर्स- 2021 का खिताब (अवॉर्ड) जीतने वाली गन्नोर निवासी एंजेलिना राणा को अब दादा साहेब फाल्के टेलीविजन अवार्ड- 2023 से सम्मानित किया गया है. राणा ने मुंबई में आयोजित एक समारोह में यह पुरस्कार प्राप्त किया.
एंजेलिना राणा गन्नौर के एसीपी गोरखपाल राणा की बेटी हैं. दादा साहब फाल्के इंडियन टेलीविजन अवॉर्ड पाने वाली एंजेलिना राज्य की पहली बेटी हैं, जिसकी सफलता पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल छाया हुआ है. एंजेलिना राणा ने बताया कि साल 2021 में यूट्यूब पर मिस टीन यूनिवर्स प्रतियोगिता के बारे में जानकारी जुटाई गई थी. जिसके बाद, बिना किसी एक्सपर्ट्स की मदद लिए घर पर ही रैंप वॉक की तैयारी शुरू कर दी.
वहीं, अगस्त 2021 के पहले सप्ताह में मिस टीन के लिए आवेदन किया. जिसमें देश भर से एंजेलिना राणा सहित 30 प्रतिभागियों का चयन किया गया. प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले 31 अगस्त को मुंबई में हुआ, जिसमें उन्हें मिस टीन यूनिवर्स 2021 के खिताब से नवाजा गया.
बेटा- बेटी में फर्क नहीं समझते पिता
एंजेलिना राणा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पापा को दिया है. उन्होंने बताया कि वह अपने पिता को अपना आदर्श मानती हैं. वह अपने पिता से प्रेरणा लेकर इस मुकाम तक पहुंची है. उन्होंने बताया कि उनके पिता लड़का और लड़की में कोई फर्क नहीं समझते हैं, जिसकी वजह से उन्होंने आगे बढ़कर मुकाम हासिल किया है. एंजेलिना ने राज्य के लोगों से अपनी बेटियों को शिक्षित करने और उन्हें आगे बढ़ने में मदद करने की अपील की है.
सपनों का सहारा बने पापा
मूल रूप से अंबाला के बाबयाल गांव की रहने वाली एंजेलिना ने बताया कि उनका सपना मिस यूनिवर्स का खिताब जीतना है, जिसके लिए वह जी तोड़ मेहनत कर रही हैं. उन्होंने बताया कि उनके इस सपने को पूरा करने में पिता हर कदम पर पूरा सहयोग दे रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!