सोनीपत | हरियाणा को देश के पहले संविधान संग्रहालय की सौगात मिली है. सोनीपत स्थित ओपी जिंदल ग्लोबल विश्वविद्यालय (JGU), जगदीशपुर में इस संग्रहालय का लोकार्पण किया गया है. इस खास अवसर पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल, विवि चांसलर एवं कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद नवीन जिंदल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे.
AI तकनीक का इस्तेमाल
JGU में बनकर तैयार हुएं इस संविधान संग्रहालय में कृत्रिम मेधा (AI) तकनीक का अनूठा इस्तेमाल किया गया है. यह संग्रहालय अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी, AI आधारित इंटरेक्टिव अनुभवों, 3D इंस्टॉलेशन और प्रगतिशील प्रदर्शनों से सुसज्जित है. संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर का AI स्वरूप स्वयं लोगों को संविधान के बारे में जानकारी देता दिख रहा है.
पूरी तरह से डिजीटल
इस संविधान संग्रहालय को पूरी तरह से डिजिटल बनाया गया है. यहां देश के संविधान से संबंधित महान प्रतीक स्थापित किए गए हैं. यह प्रतीक उम्दा कलाकारों, शिक्षाविदों व विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए हैं. इससे भी बड़ी बात यह है कि संविधान निर्मात्री सभा के सभी 300 सदस्यों के जीवन के संबंध में पूरा परिचय व योगदान के बारे में यहां सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गई है.
आम आदमी नि:शुल्क उठा सकेगा लाभ
संग्रहालय में प्रदर्शित कला, संविधान के मूल हस्तलिखित दस्तावेज और उससे प्रेरित कलाकृतियों को शामिल किया है. प्रमुख आकर्षणों में ‘व्ही, द पीपल ऑफ इंडिया’, ‘इंसाफ की देवी’ और ‘त्रायड ऑफ यूनिट’ जैसी मूर्तियां हैं. यह भारतीय संविधान के मूल्यों को दर्शाती हैं. संग्रहालय का लाभ स्टूडेंट्स के साथ- साथ कोई भी आम व्यक्ति निशुल्क ले सकेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!