सोनीपत | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल शनिवार को सोनीपत दौरे के दौरान बाल ग्राम राई पहुंचे. सीएम को इस तरह अचानक अपने बीच पाकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सीएम ने बच्चों से कहा कि आपके साथ- साथ यह मेरा भी घर है और अपने घर के बच्चों से मिलने मैं आपके बीच पहुंचा हूं. इस दौरान उन्होंने बच्चों को मिठाइयां भी बांटी.
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हमारी सरकार ने अनाथ बच्चों के पालन- पोषण के लिए हरिहर योजना की शुरुआत की है. जिसके तहत, बाल गृह में आने वाले सभी बच्चों के पालन- पोषण और पढ़ाई का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. उन्होंने कहा कि 18 साल की आयु पूरी होने के बाद ऐसे युवाओं को सरकार सीधे एक्सग्रेसिया पॉलिसी में कवर करेगी और उन्हें ग्रुप C और D की नौकरी बिना किसी टेस्ट के दी जाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अनाथ बच्चों के लिए हरिहर योजना शुरू की है, जिसके तहत बाल गृह में बच्चों का पालन-पोषण व पढ़ाई का खर्च राज्य सरकार उठाएगी और 18 वर्ष की उम्र पूरी करने पर उन्हें सरकार सीधे एक्सग्रेसिया पॉलिसी में कवर करेगी और ग्रुप-C व गुप-D की नौकरी दी जाएगी।
— DPR Haryana (@DiprHaryana) January 28, 2023
सीएम ने आगे बताया कि अगर ऐसे युवा ग्रेजुएट और पोस्ट- ग्रेजुएट करते हैं तो वे प्रथम और द्वितीय श्रेणी की नौकरी के भी हकदार होंगे लेकिन इसके लिए उन्हें एग्जाम पास करना होगा. ऐसे सभी युवाओं को सरकार द्वारा आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों की कैटेगरी में शामिल किया जाएगा और उन्हें नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण भी मिलेगा.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना में 18 विभागों की 48 योजनाओं का चयन किया गया है । इन्हें https://t.co/DDT6EgKeGd पोर्टल पर अपलोड किया गया है ताकि कोई भी व्यक्ति कभी भी और कहीं पर भी इनकी जानकारी हासिल कर सके।#Haryana #DIPRHaryana
— DPR Haryana (@DiprHaryana) January 28, 2023
मनोहर लाल ने कहा कि नौकरी के बाद संबंधित युवा या युवती की शादी होने तक उनकी सैलरी बैंक अकाउंट में जमा होगी. अगर वह आगे पढ़ाई करना चाहता है या कोई और ट्रैनिंग/ कोचिंग लेनी है तो वह अपने अकाउंट से 20 प्रतिशत पैसा निकलवा सकेगा. बाकी की रकम उसे एक साथ उसकी शादी के समय मिलेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!