हरियाणा आर्बिटल रेल कॉरिडोर 5 जिलों में लिखेगा विकास की नई गाथा, यहां जानें प्रोजेक्ट से जुड़ी तमाम डिटेल्स

सोनीपत | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR क्षेत्र से आसपास के राज्यों में कनेक्टिविटी मजबूत करने के लिए हाइवे और एक्सप्रेसवे का जाल बिछाया जा रहा है. इसके साथ ही, मेट्रो का भी विस्तार हो रहा है. इसी कड़ी में राजधानी के साथ लगते हरियाणा के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों मानेसर, पलवल, खरखौदा के बीच यात्री और माल ढुलाई के लिए रेल नेटवर्क को मजबूत बनाने पर भी काम शुरू हो चुका है.

Train Railways

हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर

प्रमुख महत्वाकांक्षी हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर योजना को धरातल पर उतारने के लिए जोरो- शोरों से काम चल रहा है. इस कॉरिडोर के निर्माण से मानेसर सहित कई शहर विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर होंगे. यह रेल कॉरिडोर कुंडली- मानेसर- पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे के समानंतर बनाया जा रहा है. इसके बनने के बाद नूंह, सोहना, मानेसर और खरखौदा को आपस में रेल लाइन के जरिए सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी. 126 किलोमीटर लंबी इस रेलवे लाईन को बिछाने पर करीब 5,700 करोड़ रूपए की लागत आएगी.

ये रहेगा पूरा रूट

हरियाणा आर्बिटल रेल कॉरिडोर पलवल रेलवे स्टेशन से लेकर सोनीपत में हरसाना कलां रेलवे स्टेशन तक बनेगा. इस प्रोजेक्ट के निर्माण से 5 जिलों पलवल, गुरुग्राम, नूंह, झज्जर और सोनीपत को सीधा फायदा होगा. सोहना- रेवाड़ी रोड़ (NH- 919) इंटरचेंज के पास स्थित फरुखनगर टोल प्‍लाजा से इस रेलवे लाइन का निर्माण शुरू हुआ है.

वहीं, मानेसर में स्थित मारुति सुज़ुकी के प्‍लांट को दिल्‍ली- रेवाड़ी सेक्‍शन से जोड़ने के लिए भी काम चल रहा है. इसके अलावा, इस कॉरिडोर में बनने वाली 4.88 किलोमीटर लंबी टनल को बनाने का काम भी शुरू हो चुका है.

रोजाना 5 करोड़ टन माल की ढुलाई

इस कॉरिडोर पर रोजाना मालगाड़ियों के जरिए 5 करोड़ टन माल की ढुलाई हो सकेगी. इस कॉरिडोर पर बन रही 4.88 km लंबी और 11 मीटर ऊंची टनल को इस हिसाब से डिजाइन किया गया है, जिससे कि डबल स्टेक कंटेनर भी आसानी से गुजर सकें. इस रेलवे लाइन पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ट्रेनें रफ्तार भर सकेंगी.

दिल्ली की भीड़ से मिलेगा छुटकारा

हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर (HORC) सोहना, मानेसर और खरखौदा होते हुए पलवल को सोनीपत से जोड़ेगा. यात्री और माल ढुलाई के लिए बनाई जा रही यह ब्रॉड गेज डबल रेलवे लाइन पृथला स्टेशन पर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) से जुड़ेगी. साथ ही यह पलवल, पटली, सुल्तानपुर, असौधा और हरसाना कलां स्टेशनों पर दूसरी रेलवे लाइनों को कनेक्टिविटी प्रदान करेगी.

इस रेल कॉरिडोर के शुरू होने से सोनीपत और खरखौदा IMT की गुरुग्राम, मानेसर, सोहना, फरीदाबाद और पलवल से सीधी रेल कनेक्टिविटी हो जाएगी. इसके बाद, ट्रेनों को दिल्ली होकर गुजरने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वहां की भीड़- भाड़ में खपत होने वाले समय की बचत हो सकेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!