सोनीपत | हरियाणा परिवहन विभाग (Haryana Transport Department) यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर प्रयासरत हैं. इसी कड़ी में सोनीपत से नारनौल के लिए सीधी बस सेवा को फिर से हरी झंडी दिखाई गई है. इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और उन्हें बार- बार बस बदलने की जरूरत नहीं होगी. यात्री अब सोनीपत बस स्टैंड से सीधे नारनौल का सफर तय कर सकेंगे.
ये रहेगा शेड्यूल
सोनीपत रोडवेज डिपो के एक अधिकारी ने बताया कि सोनीपत- नारनौल के बीच सीधी बस सेवा को फिर से शुरू किया गया है. यह बस रोजाना सुबह साढ़े 9 बजे नारनौल के लिए रवाना होगी. यह बस वाया झज्जर होकर नारनौल पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि पहले भी इस रूट पर बस सेवा शुरू की गई थी, लेकिन पर्याप्त यात्री नही मिलने के चलते बंद कर दी गई थी. इसके बाद, इस रूट के यात्रियों को सोनीपत से झज्जर या भिवानी होते हुए नारनौल जाना पड़ रहा था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!यात्री लगातार सोनीपत से नारनौल रूट पर सीधी बस सेवा शुरू करने की मांग कर रहे थे. यात्रियों की मांग पर सोनीपत से नारनौल रूट पर बस सेवा फिर से शुरू की गई है. शुरुआती चरण में इस रूट पर एक बस संचालित रहेगी. यदि यात्रियों की संख्या बढ़ती है तो और बसें इस रूट पर संचालित की जाएगी. सीधी बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को बीच रास्ते बसें बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी- कर्मबीर, डीआई, रोडवेज डिपो, सोनीपत