हरियाणा को इस महीने तक मिलेगी 2 हजार नई बसों की सौगात, परिवहन मंत्री का बयान

सोनीपत | हरियाणा सरकार में परिवहन मंत्री के पद पर कार्यरत मूलचंद शर्मा मंगलवार को सोनीपत में जिला परिषद एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में पहुंचे. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा रोड़वेज विभाग के बेड़े में बसों की संख्या का आंकड़ा बढ़ाया जाएगा और इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है. बसों की संख्या बढ़ने से यात्रियों की सुविधा में इजाफा होगा और रोड़वेज की आमदनी भी बढ़ेगी.

Haryana Roadways

2 हजार नई बसें होंगी शामिल 

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि मार्च 2023 तक हरियाणा रोड़वेज के बेड़े में 2 हजार नई बसें शामिल हो जाएगी. हमारी सरकार रोड़वेज के इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की दिशा में लगातार प्रयासरत हैं ताकि यात्रियों के आवागमन को और अधिक सुगम बना सकें. बसों की संख्या बढ़ने से यात्रियों को आवागमन करने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा तो वहीं स्टूडेंट्स की सुविधा में भी इजाफा होगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

चेसिस की बजाय तैयार बस खरीदी

परिवहन विभाग की तरफ से पहले बसों की चेसिस खरीदी जाती थी, जिन्हें तैयार करवाने में समय लगता था. इस बार परिवहन विभाग ने कंपनी से सीधे तैयार बसों को खरीदा है. कंपनी बसों को गुरुग्राम में तैयार करवा रही है. मार्च से तैयार बस परिवहन विभाग को मिलनी शुरू हो जाएंगी, जिन्हें सीधे डिपो में भेजा जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

परिवहन मंत्री ने कहा कि रोड़वेज बेड़े में शामिल होने वाली नई बसें BS-6 मॉडल आधारित बसें होगी जो बिना रोक- टोक के राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आ- जा सकेगी. ये बसें मौजूदा मॉडल की तुलना में लंबाई- चौड़ाई में अधिक और सीटों की संख्या भी ज्यादा होगी. वहीं, यात्रियों की सुविधा के लिए इन बसों में मोबाइल चार्जिंग की व्यवस्था भी होगी.

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि रोड़वेज बेड़े में शामिल होने वाली नई बसों को लंबे रूटों पर उतारा जाएगा. इन बसों के आने पर फिलहाल जो बसें लंबे रूटों पर चल रही है, उन्हें लोकल रूटों पर दौड़ाया जाएगा. इससे ग्रामीण रूटों पर यात्रियों को सुविधा होगी और छात्रों को भी फायदा पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार रोड़वेज के ढांचे को मजबूत करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. हमारा प्रयास है कि रोड़वेज बसों के माध्यम से प्रदेश की जनता को अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध कराई जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit