हरियाणा से वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, इस रूट पर रोडवेज ने शुरू की अतिरिक्त बस सेवा

सोनीपत | नवरात्र पर श्री माता वैष्णोदेवी कटरा जाने वाले श्रद्धालुओं को हरियाणा परिवहन विभाग ने बड़ी सौगात दी है. सोनीपत रोडवेज (Sonipat Roadways) ने श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए कटरा के लिए अतिरिक्त बसें संचालित करने का फैसला लिया है. रोडवेज के इस कदम से ट्रेनों में कन्फर्म सीट नहीं होने पर श्रद्धालु बस के जरिए माता वैष्णोदेवी यात्रा पर जा सकेंगे.

Haryana Roadways Bus

3 अतिरिक्त बसों का होगा संचालन

बता दें कि शारदीय नवरात्रों में श्रद्धालुओं की संख्या का बड़ा आंकड़ा श्री माता वैष्णो देवी कटरा में दर्शन करने पहुंचता है. वहीं, सोनीपत से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए निकलते हैं. ऐसे में सोनीपत होकर कटरा जाने वाली ट्रेनों में सीटों की वेटिंग चल रही है, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है.

सोनीपत रोडवेज विभाग ने इसी मौके को भुनाते हुए कटरा के लिए एक दिन में 3 अतिरिक्त बसें संचालित करने का फैसला लिया है. इससे जहां श्रद्धालुओं को सीधी बस सेवा का लाभ मिलेगा तो वहीं दूसरी ओर इस रूट पर यात्रियों की संख्या बढ़ने से रोडवेज के राजस्व में वृद्धि होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit