सोनीपत | पेरिस में आयोजित हो रहे ओलंपिक गेम्स (Paris Olympic 2024) में हरियाणा की बेटी मनु भाकर (Manu Bhaker) ने ऐतिहासिक 2 पदक जीतकर प्रदेश के साथ देश का नाम विश्व पटल पर चमका दिया है. ऐसे में अब स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी हरियाणा के कुलपति अशोक कुमार ने मनु भाकर को संस्थान का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने की घोषणा की है.
ओलिंपिक में झटका दूसरा पदक
बता दें कि भारत की तरफ से दिग्गज निशानेबाज मनु भाकर ने मंगलवार को इतिहास रचते हुए एक ही ओलंपिक में दूसरा पदक हासिल किया. ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय महिला एथलीट बन गई. उनके साथी सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया. इससे पहले 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में मनु भाकर ने कांस्य पदक अपने नाम किया था.
मनु को बनाएँगे यूनिवर्सिटी का ब्रांड एंबेसडर- कुलपति
मनु की जीत के बाद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के कुलपति अशोक कुमार ने कहा, “हम उन्हें अपने संस्थान का एंबेसडर बनाएंगे. यह हमारे खिलाड़ियों और लड़कियों को बहुत प्रेरणा और ऊर्जा देगा.” इस बारे में बात करते हरियाणा राइफल एसोसिएशन के महासचिव अशोक मित्तल ने कहा कि मनु की उपलब्धि पर सबको गर्व है. स्वतंत्रता के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी भारतीय एथलीट ने एक ही ओलंपिक में दो पदक जीते हों.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!