हरियाणा के पहलवान सुनील मलिक को मिला अर्जुन अवार्ड, मां को दिया सफलता का श्रेय

सोनीपत | खेल मैदान का जिक्र करें तो हरियाणा के खिलाड़ियों की बादशाहत से कोई अछूता नहीं है. यहां के खिलाड़ी अपनी विशेष काबिलियत की बदौलत देश- दुनिया में अमिट छाप छोड़ रहें हैं. वो अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत दुनिया भर में हिंदुस्तान का गौरव बढ़ा रहे हैं. ऐसे ही होनहार खिलाड़ियों को हाल ही में अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया है. इसमें सोनीपत जिले के गांव डबरपुर के कुश्ती खिलाड़ी सुनील मलिक को भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों अर्जुन अवार्ड से सम्मानित होने का अवसर मिला है. बेटे की इस उपलब्धि पर परिवार में लड्डू बांटकर खुशियां मनाई जा रही है.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

Sunil Malik Sonipat Player

बेटे की उपलब्धि पर गर्व

बेटे सुनील को अर्जुन अवार्ड से नवाजे जाने की खुशी मां अनीता के चेहरे पर साफ नजर आ रही थी. उन्होंने इस मौके पर कहा कि ये गौरव का क्षण है और हमें अपने बेटे की उपलब्धि पर गर्व महसूस हो रहा है. वही, पहलवान सुनील मलिक ने अर्जुन अवार्ड को अपनी मां को समर्पित करते हुए कहा कि उनकी मेहनत और आशीर्वाद का नतीजा है कि मैं आज इस मुकाम तक पहुंचा हूं. उन्होंने विशेष तौर पर कुश्ती के गुरु रणबीर ढाका और अन्य सभी प्रशिक्षकों का भी आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि अब वो खेल रत्न पुरस्कार पाने के लिए मेहनत करेंगे.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

13 साल बाद भारत को दिलाया मेडल

बता दें कि पहलवान सुनील मलिक ने पिछले साल चीन में आयोजित हुए एशियन गेम्स में ग्रीको रोमन कुश्ती में 13 साल बाद हिंदुस्तान की झोली में कांस्य पदक डालकर नया इतिहास रचा था. उन्होंने 87 किलोग्राम भारवर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए यह कामयाबी हासिल की थी.

पहलवान सुनील मलिक की उपलब्धियां

  • 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल
  • 2019 में विश्व रैंकिंग सीरीज में रजत पदक
  • 2019 में जुनियर एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक और सीनियर एशियन चैंपियनशिप में रजत पदक
  • 2020 में सीनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल
  • 2020 में विश्व रैंकिंग सीरीज में रजत पदक
  • 2021 से 2023 तक लगातार सीनियर एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता
  • 2022 में हुई सीनियर एशियन U-23 में गोल्ड मेडल
  • 2022 में विश्व रैंकिंग सीरीज में गोल्ड मेडल
  • 2023 में वर्ल्ड रैंकिंग सीरीज में भी गोल्ड मेडल जीता
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit