हरियाणा में एक परिवार की 6 बेटियां वैज्ञानिक, जानेंगे तो सीना हो जायेगा चौड़ा

सोनीपत | हरियाणा में सोनीपत के गांव भदाना के एक अध्यापक की छह बेटियां ने अपने पिता का नाम रोशन कर दिया है. गांव भदाना के जगदेव दहिया एक मुख्याध्यापक पद पर थे. उनके घर कुल छह बेटियों ने जन्म लिया. इन छह बेटियों के जन्म के बाद उनको एक बेटा हुआ.

आज इनकी इन छह बेटियों ने पुरे देश में उनका नाम रोशन कर दिया हैं. बता दे उनकी सभी बेटिया एमएससी-पीएचडी है. जो समाज के लिए एक गर्व की बात है. उनकी चार बेटियां विदेशों में रहकर विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों में शोध कर रही हैं. एक बेटी के कैंसर पर रिसर्च को अनुमति भी मिल गई है. बात करे उनकी अन्य दो बेटियां के बारे में तो उन्होंने अपने देश में ही रहकर अपने पिता का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

SIX SCITENSE IN ONE FAMILY

उनकी दो बेटिया विश्वविद्यालयों में रिसर्च प्रोफेसर की पोस्ट पर कार्यरत है. अब नवरात्र में शिक्षक को अपनी छह बेटियां दुर्गा स्वरूपा नजर आती हैं. बता दे उनकी बेटियों ने गांव के ही प्राइमरी स्कूल से शिक्षा ग्रहण की है. इसके बाद सभी बेटियों ने सोनीपत के टीकाराम गर्ल्स कालेज से कक्षा 12वीं व् हिंदू कालेज से बीएससी कोर्स पास किया. उससे आगे की शिक्षा के लिए उन्होंने बेटियों को चंड़ीगढ़ भेजा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

अब उनके पिता मुख्य अध्यापक के पद से सेवानिवृत्त हो चुके है. उन्होंने बताया कि हमने बेटियों को बेटे की तरह माना है. उनको बेटा समझकर पढ़ाया व् उनका पालन-पोषण किया. बेटियों और बेटे के  बीच कभी भेदभाव नहीं किया. बेटियों ने भी खुद को साबित किया. आज छहों बेटियां देश-विदेश में नाम चमका रही है. मेरी बेटियां साक्षात देवियां है, वह बेटों से बढ़कर है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit