सोनीपत | हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग ने नई पहल शुरू की है. गंभीर रूप से जो बुजुर्ग बीमार है और अस्पताल जाने में असमर्थ है, वह डॉक्टर को फोन करके इलाज के लिए अपने घर पर बुला सकते हैं. बुजुर्ग डॉक्टर से फोन पर इलाज, टेस्ट, दवा और इलाज में काम आने वाले उपकरणों की भी जानकारी ले सकते हैं. यह कार्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है.
डाक्टर ने बताया कि….
नागरिक अस्पताल की ओपीडी के कमरा नंबर 24 में बने वृद्ध मित्र क्लीनिक की डॉक्टर ने बुजुर्गों के इलाज की पहली पहल शुरू की है. एमओ डॉक्टर वृंदा का कहना है कि क्लीनिक में तैनात एक डॉक्टर एक नर्स और दो सहायक बुजुर्गों के इलाज के लिए कार्य कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जो बुजुर्ग बीमार है और वो आने में असमर्थ हैं. जिनके लिए एक फोन नंबर भी जारी किया गया है. वह फोन नंबर पर फोन करके घर पर डॉक्टरों को बुला सकते हैं.
इस वजह से लिया फैसला
उन्होंने बताया कि जो बुजुर्ग अस्पताल आते हैं, उन्हें कई बार नहीं पता होता कि किस बीमारी के लिए कौन से डॉक्टर के पास जाना है और वह किस कमरे में बैठक बैठता है. इसके अलावा किस बीमारी का इलाज कहां और कौन-सा टेस्ट कहां पर होता है. कौन-सी सर्जरी कहां पर होती है, कौन सी दवा कहां पर मिलेगी, उनकी सहायता करने वाले उपकरण कहां पर मिलेंगे. इसी वजह से यह सुविधा उपलब्ध करवाई है ताकि बुजुर्गों को परेशानी ना हो.
इनकी की गई देखभाल
- ओपीडी में पहुंचे बुजुर्ग 12,665
- वार्ड में भर्ती कराए 96
- पुनर्वास किया गया 1
- लैब में टेस्ट कराएं 8,304
- हैल्थ कार्ड उपलब्ध कराए 3,917
- सहायक उपकरण दिलाएं 3
- रेफर किए 40