हरियाणा में दो विभागों ने दिखाई अपनी- अपनी ताकत, 1 घंटे बहस के बाद हुई सुलह

सोनीपत | हरियाणा के सोनीपत के गन्नौर में पुलिस विभाग को एक बिजली कर्मी का चालान काटना भारी पड़ गया. बिना हेलमेट जा रहे बिजली कर्मी को पुलिस ने पकड़ा, तो उसने सरकारी कर्मचारी होने का हवाला दिया, लेकिन पुलिस ने नियमों की बात कह चालान काट दिया. इससे गुस्साए बिजली कर्मचारी ने पूछा कि किस चौकी में बैठते हैं. उन्होंने कहा कि गन्नौर जीटी रोड़ चौकी.

Delhi Police

उसी चौकी पर मारा छापा

बिजली कर्मी ने सहकर्मियों के साथ छापा मारकर पुलिस चौकी का कनेक्शन काट दिया. इस दौरान पुलिस व बिजली कर्मियों में बहस हो गई. बड़ी थाने से आए एसआई ने सुलह कराई. 1 घंटे बाद फैसला हुआ कि चालान को पुलिस वापस लेगी और बिजली कर्मी कनेक्शन जोड़ेंगे. इससे पहले गन्नौर जीटी रोड पर बनी पुलिस चौकी के कर्मचारी ने बिजली कर्मी की हेलमेट नहीं पहने होने की बात कही, तो बिजली कर्मी ने कहा कि बाइक के कागजात पूरे हैं. लोकल फॉल्ट ठीक करके आ रहे हैं इसलिए हेलमेट नहीं लगाया, लेकिन पुलिस नहीं मानी और चालान काट दिया. यह बात बिजली कर्मी ने सब- डिविजन के कर्मचारियों और अफसरों को बता दी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस घर में 8 दिन में लगी 22 बार आग, अजीबोगरीब घटनाओं से सहमे लोग; दहशत के साए में रात भर पहरा दे रहे ग्रामीण

पूरा स्टाफ पहुंचा चौकी

बिजली निगम का स्टाफ पुलिस चौकी पहुंचा. छत पर लाइन चेक की तो पाया कि अलग से तार डालकर बिजली इस्तेमाल की जा रही थी. मीटर पर लोड नहीं था. चौकी प्रभारी मनाने लगा, लेकिन निगम के कर्मचारियों ने बिजली काट दी. हालांकि, एसडीओ अश्विनी कौशिक का कहना है कि पुलिस के कहने पर बिजली कर्मियों ने फॉल्ट ठीक किया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस घर में 8 दिन में लगी 22 बार आग, अजीबोगरीब घटनाओं से सहमे लोग; दहशत के साए में रात भर पहरा दे रहे ग्रामीण

पुलिस की दलील

पुलिसकर्मियों ने कहा कि हमें टारगेट मिला है. रोज 15 चालान काटने पड़ते हैं. बाइक के कागजात पूरे रखने के साथ- साथ हेलमेट अवश्य पहनें.

बिजली कर्मियों की दलील

बिजली कर्मियों ने कहा कि पुलिस चौकी व थानों में बिजली चोरी से एसी चलते हैं. हम भी ध्यान रखेंगे. लोकल एरिया में फॉल्ट ठीक करने होते हैं, इसलिए हेलमेट नहीं लगा सकते.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit