विश्व पटल पर फिर से जलवा बिखेरने लगी भारतीय हॉकी टीम, जीत में हरियाणा के छोरों का अहम रोल

सोनीपत | पेरिस ओलम्पिक (Paris Olympics) खेलों में भारतीय हॉकी टीम के शानदार प्रदर्शन ने हर किसी को चौंका दिया है. ग्रेट ब्रिटेन को 4- 2 से रौंदकर भारतीय टीम ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है. अब तक खेले गए मैचों में भारतीय हॉकी टीम ने अपने खेल के स्तर को इस तरह से दुनिया के सामने रखा है, जिसके लिए किसी जमाने में भारतीय हॉकी टीम की दुनियाभर में विशेष पहचान हुआ करती थी.

Indian Hockey Team Olympic

हरियाणा के खिलाड़ियों का विशेष योगदान

भारतीय हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल के बेहद रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 के स्कोर से हराया. सांसें रोक देने वाले इस मैच में हालांकि जीत का असली श्रेय गोलकीपर श्रीजेश को जाता है जिन्होंने पेनेल्टी शूटआउट में 2 गोल रोककर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया. वहीं, हरियाणा के सोनीपत जिले के अभिषेक नैन और सुमित ने भी इस मैच में महत्वपूर्ण रोल अदा करते हुए भारतीय टीम की जीत की पटकथा लिखी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के छोरे चिराग छिकारा ने अल्बानिया में गाढ़ा लठ्ठ, U23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

इस जीत के बाद, उनके परिवार का कहना है कि सिर्फ हमें ही नहीं बल्कि पूरे देश की उम्मीद बंध गई है कि भारतीय हॉकी टीम पेरिस ओलम्पिक में गोल्ड मेडल जीतकर हिंदुस्तान का नाम रोशन करेगी.

आपकी तालमेल और कड़ी मेहनत का नतीजा

अभिषेक नैन के पिता सत्यनारायण ने कहा कि जिस तरह से पेरिस ओलम्पिक में भारतीय हॉकी टीम शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दुनिया के सामने अपना जलवा बिखेर रही है, उससे उस समय की यादें ताजा हो गई है, जब एक समय भारतीय हॉकी का जलवा पूरे विश्व में देखने को मिलता था. मेजर ध्यानचंद के समय में ओलम्पिक खेलों में भारतीय हॉकी टीम का अलग ही रूतबा हुआ करता था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के छोरे चिराग छिकारा ने अल्बानिया में गाढ़ा लठ्ठ, U23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

उन्होंने कहा कि भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों ने लगातार कड़ी मेहनत करते हुए अपने खेल के स्तर को ऊपर उठाया है. जिस तरह से टीम पेरिस ओलम्पिक में खेल रही है, उस हिसाब से हॉकी टीम गोल्ड मेडल की प्रबल दावेदार नजर आ रही है. पेरिस ओलम्पिक में इस बात की संभावना बेहद कम थी कि भारत की टीम सेमीफाइनल खेलेगी, लेकिन सभी खिलाड़ियों ने आपसी तालमेल और बेहतरीन खेल की बदौलत इंडियन टीम को इतिहास रचने की कगार पर पहुंचा दिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit