हरियाणा में अब रजिस्ट्री के मात्र 10 दिनों के अंदर घर पहुंचेगा इंतकाल, सोनीपत से शुरू होगी योजना

सोनीपत | हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने खरखौदा हलके के गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी. उन्होंने कहा कि बंटवारे को लेकर होने वाले विवादों का निपटारा सरकार स्थायी तौर पर करने जा रही है. साढ़े तीन वर्ष में जमीन की ड्रोन से मैपिंग और डिजिटलाइजेशन का काम तेजी से हुआ है.जल्द ही सोनीपत जिले से ऐसी व्यवस्था लागू करेंगे, जिसमें रजिस्ट्री होने के 10 दिन के अंदर कोई आपत्ति नहीं आती है तो इंतकाल हो जाएगा और डाक से कागजात संबंधित के घर पहुंच जाएंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले में खुली अटल कैंटीन, मिलेगा मात्र 10 रूपए में भरपेट स्वादिष्ट खाना; महिलाओं के हाथ रहेगा पूरा जिम्मा

Dushyant Chautala

दो घंटे में बिकती है फसल

डिप्टी सीएम ने कहा कि जननायक देवीलाल के सपनों को मजबूती देते हुए अंतिम व्यक्ति तक सरकारी सुविधाओं को पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं. बीच में कई कठिनाइयां भी आई लेकिन वह अपने लक्ष्य से भटके नहीं हैं. इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा पर कई बार निशाना साधा. उन्होंने कहा के कांग्रेस राज में दो- दो दिन किसान मंडी में सोता था तब उसकी फसल बिकती थी, आज दो घंटे नहीं लगते. दो महीने तक किसान को पैसा नहीं मिलता था अपनी फसल का लेकिन आज किसान के खाते में दो दिन में पैसा पहुंच रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

तालाबों की बदली सूरत

उन्होंने कहा कि फसल खराबे के मुआवजे के रूप में दो- दो रुपये दो साल बाद किसान को मिला करते थे लेकिन उन्होंने नौ हजार से 15 हजार रुपये देने का काम किया है. आज हमने ऐसी व्यवस्था बनाई है कि जिन तालाबों में हुड्डा ने गाद भर दी थी, उन्हें अमृत सरोवर योजना के माध्यम से साफ किया जा रहा है. कांग्रेस की मनरेगा ने तालाबों का बुरा हाल कर दिया था, जोहड़ में पशु नहाना तक छोड़ गए थे लेकिन आज तालाबों की सूरत बदल गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit