सोनीपत | हरियाणा के जिला सोनीपत में मुरथल राष्ट्रीय राजमार्ग- 44 से जींद तक बन रहे राष्ट्रीय राजमार्ग- 352A पर नवंबर से वाहन चलने लगेंगे. यह राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माणाधीन दिल्ली- अमृतसर- कटरा एक्सप्रेस वे और गांव बड़वासनी के पास पश्चिमी यमुना नहर के समानांतर बन रहे एनएच- 334P से जुड़ेगा. इसके बनने से जींद से दिल्ली जाने वाले वाहन चालकों के लिए सड़क सुगम हो जाएगी.
799 करोड़ रुपये होंगे खर्च
राष्ट्रीय राजमार्ग- 352ए का निर्माण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा 799 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है. एनएचएआई द्वारा सोनीपत से जींद तक करीब 80 किमी लंबा हाईवे बनाया जा रहा है. हाईवे को दो भागों में बांटा गया है. एक हिस्सा सोनीपत से गोहाना और दूसरा हिस्सा गोहाना से जींद तक है.
अलग- अलग एजेंसियां कर रही निर्माण
दोनों हिस्सों का निर्माण कार्य अलग- अलग एजेंसियां कर रही हैं. दोनों हिस्सों में मिट्टी का काम लगभग पूरा हो चुका है. क्रासिंग पर फ्लाईओवर और नहरों पर पुल का निर्माण एजेंसी द्वारा कराया जा रहा है. सोनीपत से गोहाना के बीच सड़क पर स्थित हर गांव में बाइपास का निर्माण भी किया जा रहा है ताकि गांवों के लोग भी इस हाईवे का लाभ उठा सकें.
राष्ट्रीय राजमार्ग बनने से यात्रा का होगा समय कम
राष्ट्रीय राजमार्ग- 352ए के बन जाने से सोनीपत से जींद तक की करीब 80 किलोमीटर की दूरी महज 50 मिनट में तय हो जाएगी. हाईवे न होने की स्थिति में वाहन चालकों को दूरी तय करने में डेढ़ से दो घंटे का समय लग जाता है. इस राष्ट्रीय राजमार्ग से जींद सीधे NH- 44 और NH- 334P से जुड़ जाएगा. इससे वाहन चालकों को दिल्ली आने- जाने में काफी आसानी होगी.
ईशापुर खेड़ी के पास जुड़ेगा दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे
राष्ट्रीय राजमार्ग- 352ए को गांव ईशापुर खेड़ी के पास निर्माणाधीन दिल्ली- अमृतसर- कटरा एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा. एक्सप्रेस वे से जुड़ने के बाद वाहन चालक अमृतसर होते हुए कटरा जा सकेंगे. गोहाना और जींद क्षेत्र के वाहन चालकों की राह आसान होगी जिन्हें दिल्ली, रोहतक, लुधियाना, अमृतसर समेत पंजाब के अन्य शहरों में जाना पड़ता है. इसके बनने से जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग- 352A के अलावा रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. बाहर की कंपनियां भी यहां अपने बड़े प्रोजेक्ट लगाने के लिए प्रेरित होंगी.
डीजीएम ने कही ये बातें
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!नेशनल हाईवे- 352A का निर्माण नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा. यह राजमार्ग निर्माणाधीन दिल्ली- कटरा एक्सप्रेस वे और एनएच- 334P से जुड़ा होगा. इसके बनने से सोनीपत से जींद के बीच का सफर कम समय में तय किया जा सकेगा- आनंद दहिया, डीजीएम, एनएचएआई