हरियाणा सहित कई राज्यों से IGI एयरपोर्ट पहुंचना होगा आसान, NH- 334P के जरिए ये रहेगा पूरा रूट

सोनीपत | हरियाणा सहित दिल्ली- NCR क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने की दिशा में निरंतर प्रयास हो रहे हैं. इसी कड़ी में सोनीपत जिले के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. यहां वाहन चालकों को बहुत जल्द NH- 334P हाइवे का विकल्प मिलेगा. नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की ओर से इस हाइवे को द्वारका एक्सप्रेसवे (अर्बन एक्सटेंशन रोड़- 2) के साथ अर्बन एक्सटेंशन रोड़- 3 को भी जोड़ने की तैयारी है. इस संबंध में दिल्ली के बादली इलाके में तेजी से निर्माण कार्य हो रहा है. इसके पूरा होने पर NH- 44 पर से ट्रैफिक दबाव कम करने में मदद मिलेगी.

Four Lane Highway

35 मिनट में पहुंचेंगे एयरपोर्ट

जींद और गोहाना की ओर से आने वाले वाहन चालक गांव बड़वासनी के पास से गुजर रहे NH- 334P पर सरपट दौड़ रहे हैं. NHAI की ओर से पश्चिमी यमुना नहर के साथ- साथ इस हाइवे का निर्माण किया गया है. वहीं, आगे दिल्ली के बादली में निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इस पूरे हाइवे को वाहन चालकों के लिए खोल दिया जाएगा, जिसके बाद इस हाइवे पर सफर करते हुए मात्र 35 मिनट में दिल्ली स्थित IGI एयरपोर्ट पर पहुंच सकेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

हरियाणा सहित कई राज्यों को फायदा

बता दें कि NHAI की ओर से गांव बड़वासनी से लेकर दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र तक 29.6 किलोमीटर लंबे इस फोरलेन हाइवे के निर्माण पर 694 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च की गई है. इस हाइवे को गांव बड़वासनी के पास NH- 352A से लिंक किया गया है और दिल्ली के अंदर द्वारका एक्सप्रेसवे (अर्बन एक्सटेंशन रोड- 2) से जोड़ा जा रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

अब इससे आगे अर्बन एक्सटेंशन रोड- 3 से जोड़ने का काम जारी है. इस मार्ग के जुड़ने के बाद सोनीपत, जींद के अलावा चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू- कश्मीर से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचना आसान होगा. साथ ही, राजस्थान और यूपी जाने के लिए दिल्ली में एंट्री करने से छुटकारा मिलेगा.

दिल्ली का तीसरा रिंग रोड़

NHAI के एक अधिकारी ने बताया कि अर्बन एक्सटेंशन रोड- 2 एक तरह से दिल्ली का तीसरा रिंग रोड होगा. पश्चिमी- दक्षिणी दिल्ली, IGI एयरपोर्ट और गुरुग्राम के लोग अर्बन एक्सटेंशन रोड- 2 के जरिए NH- 44 तक भी आसानी से पहुंच पाएंगे. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से आसपास के इलाकों में सामाजिक- आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने बताया कि पूरा हाइवे ट्रैफिक लाइट मुक्त होगा.

द्वारका के जरिए NH- 2 से होकर गुजरेगा

दिल्ली में यह एक्सप्रेसवे दिल्ली के बकौली गांव से शुरू होकर बवाना इंडस्ट्रियल एरिया, रोहिणी, मुंडका, बक्करवाला, नजफगढ़ और द्वारका के जरिए से NH- 2 से होकर गुजरेगा. बवाना के पास सोनीपत की तरफ आने के लिए NH- 334P का निर्माण किया गया है. अर्बन एक्सटेंशन रोड- 3 वजीराबाद बाईपास से बख्तावरपुर, बादली, रोहिणी फेज तीन- बेगमपुर, अमर कालोनी के रास्ते NH- 8 से कनेक्टिविटी प्रदान करेगा.

वर्जन NH- 334P को UER- 2 के साथ UER- 3 से जोड़ने की तैयारी है. अगले 2 महीने में दिल्ली के अंदर बादली क्षेत्र में चल रहा निर्माण पूरा कर लिया जाएगा. सरकार से हरी झंडी मिलते ही NH- 334P को खोल दिया जाएगा. इसके बाद, सोनीपत से IGI एयरपोर्ट का सफर बेहद आसान और कम समय में तय हो सकेगा- जगभूषण शर्मा, परियोजना अधिकारी, NHAI

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit