हरियाणा में रेलयात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, झेलम एक्सप्रेस 10 जनवरी तो; गीता जयंती एक्सप्रेस 21 जनवरी से रहेगी बंद

सोनीपत | हरियाणा में रेलवे यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है. झेलम और गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए लंबी दूरी का सफर तय करने वाले यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ सकती है. झेलम एक्सप्रेस का 10 जनवरी से तो वहीं गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 21 जनवरी से आगामी आदेश तक बंद कर दिया गया है.

Indian Railway

बता दें कि हरियाणा के सोनीपत, पानीपत, करनाल और कुरूक्षेत्र से रोजाना हजारों यात्री झेलम एक्सप्रेस (11077/ 78) से जम्मूतवी और पुणे तक का सफर तय करते हैं. वहीं, गीता जयंती एक्सप्रेस (11841/ 42) के जरिए भी काफी संख्या में यात्री कुरूक्षेत्र व खजुराहो तक आवागमन करते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले में खुली अटल कैंटीन, मिलेगा मात्र 10 रूपए में भरपेट स्वादिष्ट खाना; महिलाओं के हाथ रहेगा पूरा जिम्मा

इन दोनों ट्रेनों का ठहराव भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में होता है. ऐसे में इन जिलों से मथुरा जाने वाले यात्री भी ट्रेन का संचालन बंद होने से प्रभावित रहेंगे.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी ये जानकारी

मथुरा स्टेशन के यार्ड के री- मॉडलिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा. इसके चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. झेलम एक्सप्रेस का संचालन 10 जनवरी व गीता जयंती एक्सप्रेस का संचालन 21 जनवरी से 4 फरवरी तक बंद रहेगा. 5 व 6 फरवरी से ट्रेनों को दोबारा संचालित किया जाएगा- दीपक कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर रेलवे

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit