सोनीपत में कलयुगी बहू ने बुजुर्ग को गली में घसीटा, सिर पर लगे 18 टांके

सोनीपत | हरियाणा के सोनीपत में कलयुगी बहू द्वारा बुजुर्ग सास को सड़क पर गिराकर जमकर पीटने का मामला सामने आया है. पति के दखल के बाद भी वह उसे घसीटती रही. आसपास के लोगों ने बुजुर्ग को छुड़ाया और इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. मारपीट में बुजुर्ग महिला का कान फट गया और उसके सिर पर सड़क पर कई वार किए गए जिससे गहरे घाव हो गए. पुलिस ने बुजुर्ग महिला की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Police

खेलते समय पोता सड़क पर गिरा

ग्राम नांदनौर निवासी शिलादेवी ने बताया कि वह विधवा है. उनके बड़े बेटे रवि की शादी नौ साल पहले शीतल नाम से हुई थी. अब रवि और शीतल अलग रहते हैं. उनका एक बेटा विहान है. वह अपने छोटे बेटे दीपक के साथ दूसरे मकान में रहती है. उसका पोता विहान गली में खेल रहा था. इस दौरान वह गिर पड़ा और चोटिल हो गया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस घर में 8 दिन में लगी 22 बार आग, अजीबोगरीब घटनाओं से सहमे लोग; दहशत के साए में रात भर पहरा दे रहे ग्रामीण

गुस्से में बहू ने की पिटाई

बुजुर्ग ने विहान को उठाया और दवा लेने के लिए उसे उसके पिता के साथ अस्पताल भेज दिया. उसके बाद, वह रवि के घर पहुंची और बहू शीतल से पोते को रखने और उसकी देखभाल करने को कहा इस पर वह भड़क गई और बुजुर्ग सास को घसीटते हुए सड़क पर ले गई. उसे सड़क पर पीटा और लहूलुहान कर दिया. इससे उसका सिर और कान फट गया और खून बहने लगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस घर में 8 दिन में लगी 22 बार आग, अजीबोगरीब घटनाओं से सहमे लोग; दहशत के साए में रात भर पहरा दे रहे ग्रामीण

इस बीच वहां पहुंचे बेटे रवि ने उसे छुड़ाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी. शोर सुनकर आसपास के लोगों ने उसे बचाया और अस्पताल ले गए. गांव के लोगों ने शीतल को समझाने का प्रयास किया लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी. पुलिस ने बुजुर्ग शीला की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कान पकड़कर घसीटा, 18 टांके आए

शीला देवी ने बताया कि बहू ने कान पकड़कर खींच लिया जिससे उसका कान फट गया और वह लहूलुहान हो गई. बाद में डॉक्टर के यहां ले जाने पर डॉक्टर ने कान में 18 टांके लगाए. बहू की पिटाई से उसे कई जगह चोटें आई हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit