हरियाणा के कुंडली तक मेट्रो विस्तार की तैयारी में खट्टर सरकार, केंद्र और DMRC को लिखे पत्र में कही ये बात

सोनीपत | हरियाणा की मनोहर सरकार नई दिल्ली से सोनीपत के कुंडली तक मेट्रो विस्तार की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है और इस संबंध में केंद्र और दिल्ली सरकार को आधिकारिक पत्र लिखा जा चुका है. दिल्ली में मेट्रो का विस्तार नरेला से करने की योजना पर काम चल रहा है.

Metro Train

हरियाणा सरकार को दी जाएं सूचना

विधानसभा के शीतकालीन सत्र में जानकारी दी गई है कि हरियाणा सरकार पहले ही आग्रह कर चुकी हैं कि नरेला तक मेट्रो विस्तार की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) करें तब हमें भी सूचना दी जाएं. हरियाणा सरकार नरेला से कुंडली तक अपने खर्चे पर मेट्रो विस्तार के लिए तैयार है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

बता दें कि हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार ने यह मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा कि सोनीपत से रोजाना हजारों की संख्या में लोग दिल्ली आवागमन करते हैं. इनमें नौकरीपेशा लोगों के अलावा बढ़ी संख्या में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स भी शामिल हैं. सोनीपत से ट्रेनें भरकर चलती है. ऐसे में सोनीपत को मेट्रो की सबसे अधिक जरूरत है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले में खुली अटल कैंटीन, मिलेगा मात्र 10 रूपए में भरपेट स्वादिष्ट खाना; महिलाओं के हाथ रहेगा पूरा जिम्मा

सरकार की मंशा पॉजिटिव

मुख्यमंत्री की ओर से कांग्रेस विधायक के सवाल का जवाब देते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि इस मामले पर सरकार की मंशा पॉजिटिव है. हम सोनीपत तक मेट्रो विस्तार चाहते हैं, लेकिन पहले नरेला तक की DPR बनेगी. उन्होंने बताया कि नई दिल्ली से वाया पानीपत हाई स्पीड ट्रेन की परियोजना भी मंजूर हो चुकी है. इसके जल्द निर्माण को लेकर हरियाणा सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit