सोनीपत | हरियाणा में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं और BJP 48 सीटें जीतकर लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. इस बार के चुनाव में कई सीटों पर अप्रत्याशित जीत देखने को मिली है. बीजेपी ने कई सीटों पर पहली बार जीत हासिल की है. ऐसा ही कुछ चुनावी परिणाम सोनीपत जिले की गोहाना सीट पर देखने को मिला है जहां बीजेपी ने पहली बार बाजी मारी है.
गोहाना सीट पर खिला कमल
बीजेपी प्रत्याशी अरविंद शर्मा ने कांग्रेस की 19 साल पुरानी किलेबंदी को तोडते हुए गोहाना सीट पर कमल का फूल खिलाने का काम किया है. उन्होंने 10429 वोटों से जीत हासिल करते हुए पहली बार गोहाना से बीजेपी की जीत पर मुहर लगाई है. उन्होंने गोहाना से लगातार 4 बार के विधायक जगबीर मलिक को हार का स्वाद चखाया है.
गोहाना सीट का इतिहास
1966 में हरियाणा गठन के साथ ही अस्तित्व में आई गोहाना विधानसभा सीट पर अब तक एक उपचुनाव समेत 14 बार विधानसभा चुनाव हुए हैं. यहां पर बीजेपी अभी तक जीत से महरूम थी. हालांकि, 2014 और 2019 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने कुछ हद तक अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन जीत से कोसों दूर थी. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने ब्राह्मणों के बड़े नेता अरविंद शर्मा को चुनावी रण में उतारा और उन्होंने गोहाना विधानसभा सीट पर पहली बार कमल खिला दिया है.
बीजेपी की जीत की वजह
- ब्राह्मण समाज का बड़ा और मजबूत चेहरा तथा गैर- जाट वोटर्स का एकतरफा समर्थन.
- निर्दलीय प्रत्याशी हर्ष चिकारा और राजबीर दहिया के मैदान में उतरने से जाट वोटर्स बंट गए और यही बीजेपी की जीत की सबसे बड़ी वजह बनी.
- भाजपा द्वारा बिना पर्ची खर्ची के नौकरी देने का फायदा मिला.
- शहरी वोटर्स ने उनकी झोली भरी और गांवों में भी अच्छे वोट मिले.
- कांग्रेस की गुटबाजी का फायदा मिला.
- भाजपा से टिकट के स्थानीय दावेदारों को मैनेज करने में कामयाब रहे.
- जाट वोटर्स का भी बखूबी साथ मिला.
गोहाना से विधायक रहे नेताओं की लिस्ट
- 1967- रामधारी गौड़ (कांग्रेस)
- 1968- रामधारी गौड़ (कांग्रेस)
- 1972- रामधारी गौड़ (कांग्रेस)
- 1977- गंगाराम (कांग्रेस)
- 1982- किताब सिंह मलिक (लोकदल)
- 1987- किशन सिंह सांगवान (लोकदल)
- 1991- किताब सिंह मलिक (निर्दलीय)
- 1996- जगबीर सिंह मलिक (हविपा)
- 2000- डॉ. रामकुंवार सैनी (INLD)
- 2005- धर्मपाल सिंह मलिक (कांग्रेस)
- 2008- जगबीर सिंह मलिक (कांग्रेस)
- 2009- जगबीर सिंह मलिक (कांग्रेस)
- 2014- जगबीर सिंह मलिक (कांग्रेस)
- 2019- जगबीर सिंह मलिक (कांग्रेस)
- 2024- डॉ. अरविंद शर्मा (कांग्रेस)