मुरथल का मशहूर गरम-धरम ढाबा सील, जानें क्या हैं वजह

सोनीपत । सोनीपत में गृहकर जमा नहीं कराने वालों के खिलाफ नगर निगम की ओर से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. बुधवार को नगर निगम की टीम ने 50-50 लाख रुपए बकाया गृहकर जमा नहीं कराने पर दिल्ली- चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर मुरथल स्थित गरम-धरम ढाबे व जुगल किशोर राइस मिल को सील कर दिया. क्षेत्रीय कर अधिकारी राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में नगर निगम टीम ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

sonipat 2

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभिनेता धर्मेन्द्र ने 23 फरवरी 2018 को इस गरम-धरम ढाबे का उद्घाटन किया था. इससे पहले भी 12 जनवरी को नगर निगम टीम ने गरम-धरम ढाबे पर पहुंचकर 12 लाख रुपए गृहकर वसूल किया था और बाकी गृहकर जमा करने के लिए ढाबा मालिक को नोटिस दिया था. बार-बार नोटिस देने के बावजूद भी ढाबा मालिक की तरफ से गृहकर जमा कराने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

क्षेत्रीय कर अधिकारी राजेंद्र कुमार ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि जब तक बकाया गृहकर राशि का भुगतान नहीं किया जाता, तब तक सील नहीं हटाई जाएगी. यदि सील हटाने का प्रयास किया गया तो निगम की ओर से कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. गरम-धरम ढाबा सील करने के बाद नगर निगम की टीम जुगल किशोर राइस मिल पर पहुंची. वहां पर भी नगर निगम टीम ने कार्रवाई करते हुए मिल को सील कर दिया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों प्रोपर्टी मालिकों पर 50-50 लाख की गृहकर राशि बकाया है. नगर निगम की ओर से दोनों प्रोपर्टी मालिकों को बकाया गृहकर राशि जमा नहीं कराने पर दो बार नोटिस दिया जा चुका है. ऐसे में अब इन प्रोपर्टी मालिकों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit